क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जोमैटो ने कहा- 'गाइज, कभी कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए', तो लग गई ट्वीट्स की झड़ी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ऑनलाइन खाने के एप जोमैटो ने बीते बुधवार को सुबह 1.37 बजे जो ट्वीट किया वो मजेदार था। जोमेटो ने अपना कोई विज्ञापन करने की जगह लिखा- 'गाएज, कभी कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए'। इसपर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं। लेकिन इसके बाद तो मानो सभी एप्स ने इस तरह के ट्वीट की झड़ी ही लगा दी और पढ़ने वाले लोटपोट हो गए। यूट्यूब ने कहा- 'गायज, कभी कभी रात को 3 बजे फोन साइड पे रख के जाना चाहिए' तो अमेजन प्राइम वीडियो ने कहा कि 'गायज, कभी कभी केबिल पे भी कुछ देख लेना चाहिए'।

 'कभी लाइन में लगकर भी बिजली बिल भरना चाहिए'

'कभी लाइन में लगकर भी बिजली बिल भरना चाहिए'

जोमेटो के इस मस्त ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कई सारे एप्स ने अपनी सेवा के अनुसार ट्वीट किए। जैसे बिल पेइंग एप मोबीक्विक ने लिखा- गाएज, कभी कभी क्यू में लग के भी इलैक्ट्रिसिटी बिल पे कर देना चाहिए। वहीं ट्रेवलिंग एक ixigo ने लिखा कि- 'गाएज, कभी कभी घर पर भी बैठना चाहिए।' फूड एप फासोस ने लिखा- 'गाएज, कभी कभी खुद भी खाना बना लेना चाहिए'।

'कभी कभी कुछ बातें हजम कर लेनी चाहिए'

'कभी कभी कुछ बातें हजम कर लेनी चाहिए'

इसके अलावा डाबर हाजमोला ने ट्वीट्स की इस सीरीज में शामिल होते हुए लिखा- 'गाएज, कभी कभी कुछ बातें न हजम कर लेनी चाहिए।' वहीं वायरल फीवर ने लिखा कि- 'गाएज, कभी कभी घर पर टीवी भी देख लेना चाहिए।' मिलते जुलते ट्वीट्स की इस कड़ी पर लोगों के शानदार कमेंट्स आ रहे हैं। लोग कर रहे हैं जो कि भी इन कंपनियों का ट्विटर हैंडल कर रहा है उसका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है।

'गाइज, कभी कभी खुद अच्छे ट्वीट सोच लेने चाहिए'

जोमेटो के एक ट्वीट पर इस तरह की एक से ट्वीट की सीरीज आने पर जोमेटो ने फिर एक ट्वीट किया। इन सभी ट्वीट्स को एक साथ लगाकर जोमेटो ने इमेज के रूप में इसे तैयार किया और लिखा कि- 'गाइज, कभी कभी खुद अच्छे ट्वीट सोच लेने चाहिए'। लोगों को जोमेटो और अन्य एप्स के ये ट्वीट बेहद पसंद आए और इसे बहुत सारे लाइक्स और शेयर भी मिले।

इस कारण भी चर्चा में आया था जोमैटो

इसे पहले जोमैटो हाल ही में अपने डिलीवरी ब्वाय के वीडियो के चलते चर्चा में आ गया था। दरअसल ये डिलीवरी ब्वाय दिव्यांग था और हाथ साइकिल से लोगों के पास जाकर खाने की डिलीवरी करता था। इस डिलीवरी व्बाय का वीडियो खूब वायरल हुआ था और लोग जोमेटो की जमकर तारीफ कर रहे थे।

जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय करता है कुछ ऐसा

जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय करता है कुछ ऐसा

इसके अलावा भी जोमैटो का एक डिलीवरी ब्वाय तब खबरों में आ गया था जब मालूम हुआ कि कि वह कैंसिल किए गए खाने को गरीब बच्चों में बांट देता है। खबर कोलकाता की है जहां इस शख्स की खूब तारीफ हो रही है। पथिक्रित साहा नाम के इस डिलीवरी ब्वाय को बच्चे रोल काका कहते हैं। वह कभी गरीब बच्चों के लिए अंडा ले जाता है तो कभी चिकेन रोल। इसके अलावा वह बिरयानी और कई लजीज आइटम भी बच्चों को खिलाता है। जो भी लोग खाने का ऑर्डर कैंसिल कर देते हैं पथिक्रित उस खाने को फेंकने की जगह इन गरीब बच्चों का पेट भरता है।

यह भी पढ़ें- जज्बे को सलाम: दिव्यांग होते हुए भी चुना फूड डिलीवरी का काम, हाथ साइकिल से पहुंचाता है जोमेटो का खाना

Comments
English summary
zomato showed its humour on twitter, made other apps do the same
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X