क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

व्रत तोड़ने के लिए Zomato से ऑर्डर किया बटर पनीर तो भेजा चिकन, लगा 55 हजार जुर्माना

Google Oneindia News

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक उपभोक्ता ने फूड सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपंनी जौमेटो और एक होटल पर 55,000 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है। ये जुर्माना एक वकील को शाकाहारी भोजन ऑर्डर करने पर मांसाहारी भोजन की डिलीवरी करने पर ये जुर्माना ठोका है। वकील ने साथ व्रत के दिन ये घटना घटी। उसका कहना है कि उसने दोनों की करी एक जैसी दिखने की वजह से इसे खा भी लिया और बाद में उसे इसका एहसास हुआ।

जौमेटो पर लगा 55,000 हजार का जुर्माना

जौमेटो पर लगा 55,000 हजार का जुर्माना

द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुणे के वकील शनमुख देशमुख ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें उपवास के दिन दो बार मांसाहारी भोजन दिया गया। पुणे में अतिरिक्त जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम की एक बेंच ने जौमैटो और पुणे के हिंजेवाड़ी क्षेत्र में प्रीत पंजाबी स्वाद नाम के होटल को 45 दिनों के भीतर जुर्माना भरने को कहा है। समय पर राशि ना देने पर इन्हें 10 प्रतिशत ब्याज के साथ ये जुर्माना भरना होगा। जौमेटो और होटल पर 55,000 रुपये में से 50,000 रुपये में सेवा में कमी पर और बाकी 5000 रुपये शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के लिए जुर्माना ठोका गया है।

दोनों बार बटर पनीर की जगह चिकन भेजा

दोनों बार बटर पनीर की जगह चिकन भेजा

बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में काम करने वाले वकील शनमुख देशमुख ने इस महीने 31 मई को शाम को अपना व्रत तोड़ने के लिए जौमेटो ऐप से पनीर बटर मसाला आर्डर किया। हालांकि उसे उसकी जगह जो डिश मिली वो वह बटर चिकन थी। दोनों व्यंजनों की करी एक जैसी दिखने की वजह से उन्होंने चिकन खा लिया। इसके बाद पता चलने पर उन्होंने माटो डिलीवरी बॉय और होटल को गलत भोजन भेजने की जानकारी दी तो वो डिश बदलने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद उन्हें बटर पनीर की जगह बटर चिकन मिला, जबकि रशीद पर बटर पनीर लिखा था।

वकील ने भेजा नोटिस

वकील ने भेजा नोटिस

वकील शनमुख देशमुख ने कुछ दिनों बाद एक वकील के माध्यम से दोनों कंपनियों को नोटिस किया। उसने उन पर जानबूझकर मांसाहारी भोजन भेजकर उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। जौमेटो और होटल ने इस नोटिस का जवाब नहीं दिया। इसके बाद देशमुख ने उपभोक्ता अदालत का दरवाजा खटखटाया। जौमेटो का कहना था कि शख्स की शिकायत कंपनी को बदनाम करने के लिए थी, जबकि उसने पहले ही शिकायतकर्ता की राशि वापस कर दी थी। जोमाटो ने जजों से कहा कि गलत भोजन की आपूर्ति की जिम्मेदारी होटल की है। होटल ने दो बार गलत डिश भेजने की गलती स्वीकार की।

<strong>ये भी पढ़ें- BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने बजट की आलोचना करने वाले कुमारस्वामी से की ये अपील</strong>ये भी पढ़ें- BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने बजट की आलोचना करने वाले कुमारस्वामी से की ये अपील

Comments
English summary
Zomato fine of Rs 55000 to delivered chicken instead of butter paneer masala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X