क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ईयू सदस्यों से मुलाकात के दौरान पीएम ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस होना चाहिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूरोपीय संघ (ईयू) के सांसदों के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की है। इन सदस्यों की मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी हुई है। इन दौरान इन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा की और अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां की स्थिति के बारे में जाना।

pm modi eu

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के साथ ईयू के संबंधों के महत्व की सराहना की। जो अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही भारत के दौरे पर है। पीएमओ ने बताया कि पीए मोदी ने आशा जताई है कि जम्मू कश्मीर समेत बाकी भारत का उनका दौरा अच्छा रहे।

जम्मू और कश्मीर की उनकी यात्रा से प्रतिनिधिमंडल को क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता की बेहतर समझ मिलेगी। इसके अलावा उन्हें क्षेत्र के विकास और शासन की प्राथमिकताओं का एक स्पष्ट दृष्टिकोण भी देखने को मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने ईयू के सदस्यों से बातचीत की और कहा कि आतंकवादियों का समर्थन या प्रायोजित करने वाले या ऐसी गतिविधियों और संगठनों का समर्थन करने वाले या नीति के रूप में आतंकवाद का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और संतुलित द्विपक्षीय व्यापार और निवेश समझौता (बीटीआईए) मेरी सरकार की प्राथमिकता है।

ये पैनल 29 अक्टूबर को कश्मीर का दौरा करेगा। बता दें 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की काफी कोशिश की और भारत पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे। लेकिन ईयू नेताओं की इस मुलाकात के बाद सब साफ हो जाएगा।

अनुच्छेद 370 हटने के बाद से यह विदेशी प्रतिनिधिमंडल का पहला कश्मीर दौरा होगा। हालांकि अभी तक भारत की ओर से किसी भी विदेशी प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। बताया जा रहा है कि इन सदस्यों को अजीत डोभाल ने न्योता दिया गया था। इस पूरे दौरे को एक यूरोपियन एनजीओ आयोजित कर रहा है।

इन सदस्यों में से एक बीएन डन ने कश्मीर दौर पर कहा, 'हां हम वहां (जम्मू-कश्मीर) कल जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हमें उस (अनुच्छेद 370 हटाए जाने) बारे में विस्तार से बताया है लेकिन मैं जमीनी तौर पर देखना चाहता हूं कि ये असल में कैसा है और कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत भी करना चाहता हूं। हम सब क्या चाहते हैं, सभी के लिए शांति और सामान्य स्थिति।'

पीएम मोदी और डोभाल से मिला यूरोपीय यूनियन के 28 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल, कश्मीर पर की चर्चापीएम मोदी और डोभाल से मिला यूरोपीय यूनियन के 28 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल, कश्मीर पर की चर्चा

Comments
English summary
PM expressed hope they have fruitful visit to various parts of country, including to J&K.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X