क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'दंगल गर्ल' जायरा वसीम से छेड़खानी मामले में स्वाति मालीवाल ने विस्‍तारा एयरलाइंस से पूछे ये 6 सवाल

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। आमिर खान की फिल्‍म दंगल से रातों-रात मशहूर हुईं अभिनेत्री जायरा वसीम से फ्लाइट में छेड़छाड़ मामले में दिल्‍ली महिला आयोग ने विस्‍तारा एयरलाइंस को नोटिस जारी किया है। नोटिस में एयरलाइंस से 6 सवाल पूछे गए हैं। एक न्‍यूज चैनल से खास बातचीत में महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने कहा कि 'यह बहुत ही शर्मनाक घटना है जिसपर विस्तारा एयरलाइंस को नोटिस भेजा है। आयोग जानना चाहता है कि विस्तारा एयरलाइंस ने जायरा वसीम की क्या मदद की है। आयोग ने एयरलाइंस से सीसीटीवी फुटेज भी मांगी है। साथ ही उस यात्री की डिटेल मांगी गई है जिस पर छेड़छाड़ का आरोप है।

Zaira Wasim molestation case: NCW, DCW issue notice to Vistara Airlines

नोटिस में विस्‍तारा एयरलाइंस से पूछा गया है कि क्या जायरा वसीम को तुरंत सपोर्ट दिया गया? क्या इस मामले को तुरंत रिपोर्ट किया गया था? एयरलाइन्स ने किन-किन ऑथोरिटी में मामले की शिकायत भेजी? क्या फ्लाइट में सीसीटीवी इंस्टॉल थे? जब इस तरह का यौन शौषण होता है तो एयरलाइंस क्या कदम उठाती हैं? क्या मंत्रालय से गाइडलाइन मुहैया कराई गई हैं? स्वाति मालीवाल का कहना है कि जिस तरह की शुरुवाती जानकारी सामने आई उसके मुताबिक विस्तारा एयरलाइंस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी। आयोग ने विस्तारा से यह भी पूछा है कि पिछले एक साल में एयरलाइंस को छेड़छाड़ की कितनी शिकायतें मिलीं और इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई।

आपको बता दें कि जायरा वसीम ने सोशल मीडिया के जरिए विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली से मुंबई जाने वाली उड़ान में जिस भयावह अनुभव से वह गुजरीं, उस बारे में बताया। उन्होंने दावा किया कि उनके पीछे बैठे एक शख्स ने अपने पैर को उनकी गर्दन और पीठ पर फिराया। उन्होंने विमान में सहयात्री के पैर के स्नैपशॉट के साथ पोस्ट किया, "किसी तरह इससे बच निकली।" फोटो में उस व्यक्ति का पैर जायरा की सीट के आर्मरेस्ट पर है। आरोपी को मुंबई से हिरासत में ले लिया गया है।

Comments
English summary
Zaira Wasim molestation case: NCW, DCW issue notice to Vistara Airlines.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X