क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाथरूम में खून से लथपथ मिला YSR कांग्रेस नेता विवेकानंद रेड्डी का शव, हत्या की आशंका

Google Oneindia News

अमरावती। पूर्व मंत्री और युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस (वाईएसआरसी) के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी के चाचा वाईएस विवेकानंद रेड्डी की शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले में उनके घर पर कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। विवेकानंद रेड्डी (68) को शुक्रवार को यहां उनके आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। उनके निजी सहायक कृष्णा रेड्डी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

YSRC leader Vivekananda Reddy found dead, case of unnatural death filed
बताया जा रहा है कि, विवेकानंद रेड्डी गुरुवार को मयदुकुरु विधानसभा क्षेत्र में वाईएसआरसी उम्मीदवार एस रघुरामी रेड्डी के लिए एक चुनाव अभियान करके घर लौटे थे। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। उन्हें निजी सहायक ने वॉश रूम में मृत पाया गया था। वह अपने पुलिवेंदुला घर में अकेले रह रहे थे और उनकी पत्नी अपनी बेटी और दामाद के साथ अमेरिका में थीं।विवेकानंद आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस.राजशेखर रेड्डी के छोटे भाई थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी व एक बेटी है। उनकी बेटी सुनिथा अमेरिका में चिकित्सक हैं।

पूर्व सांसद स्नान घर में खून से लथपथ पाए गए। निजी सहायक ने कहा कि उन्हें सिर में चोट आई थी।उनका शव सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। विवेकानंद रेड्डी के भतीजे और पूर्व सांसद वाई एस अविनाश रेड्डी ने इसे अस्वाभाविक मौत बताते हुए इसकी विस्तृत जांच की मांग की है। अविनाश रेड्डी ने पुलीवेंदुला में कहा, उनके सिर पर जख्म के दो निशान हैं। एक सामने है और एक पीछे। मौत की वजह जानने के लिए विस्तृत जांच की जरूरत है। उनकी हत्या की साजिश हो सकती है। वहीं वाईएसआर कांग्रेस ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

परिवार के सदस्यों ने कहा कि उनकी पत्नी और बेटी के पुलिवेंदुला पहुंचने के बाद ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वाई एस विवेकानंद रेड्डी की पहचान जमीन से जुड़े हुए नेता की थी। वह 1989 और 1994 में अपने गृहनगर पुलीवेंदुला से विधायक निर्वाचित हुए। वह कडप्पा क्षेत्र से 1999 और 2004 में सांसद थे। इसके बाद 2009 में वह विधान परिषद के सदस्य रहे। विवेकानंद रेड्डी के निधन पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने रेड्डी के निधन पर शोक जताया।

<strong> उमा भारती ने मायावती को याद दिलाया गेस्ट हाउस कांड, कहा- सपा कार्यकर्ता कर सकते हैं उन पर हमला</strong> उमा भारती ने मायावती को याद दिलाया गेस्ट हाउस कांड, कहा- सपा कार्यकर्ता कर सकते हैं उन पर हमला

Comments
English summary
YSRC leader Vivekananda Reddy found dead, case of unnatural death filed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X