क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मुझे कुर्सियों से बुरी तरह पीटा गया...', अमित शाह की रैली में CAA के खिलाफ नारे लगाने वाले शख्स का आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे हैं और बाबरपुर इलाके में उन्होंने एक सभा को संबोधित किया था। इस सभा में उनके संबोधन के दौरान एक युवक नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में नारेबाजी करने लगा, जिसपर सभा में मौजूद लोगों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद अमित शाह ने तुरंत सिक्योरिटी को निर्देश दिया कि युवक को सही-सलामत बाहर ले जाएं। इस युवक का कहना है कि रैली में मौजूद लोगों ने पीछे से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और कुछ लोगों ने हाथ में कुर्सी भी उठा ली।

Recommended Video

Amit Shah की Rally में युवक की पिटाई, लगाए थे CAA विरोधी नारे | Oneindia Hindi
शाह के सामने लगाए थे 'CAA वापस लो' के नारे

शाह के सामने लगाए थे 'CAA वापस लो' के नारे

युवक के चेहरे पर मामूली चोट आई है, जबकि उसके पैर में भी चोट लगी है। हरजीत सिंह नामक इस युवक ने अमित शाह के संबोधन के बीच में ही 'CAA वापस लो' के नारे लगाए थे। युवक ने कहा कि भीड़ से ऐसी आक्रामक प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी। संगम विहार के रहने वाले इस युवक ने दिल्ली पुलिस पर भी आरोप लगाए और कहा कि वे लोग उसे थाने ले गए और उसे लॉकअप में बंद कर दिया जबकि उसने कोई जुर्म भी नहीं किया था।

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर के बाद अब भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के बिगड़े बोल, कहा-सरकार बनी तो 1 घंटे में खाली करा देंगे शाहीन बागये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर के बाद अब भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के बिगड़े बोल, कहा-सरकार बनी तो 1 घंटे में खाली करा देंगे शाहीन बाग

कुर्सी से की पिटाई- हरजीत सिंह

कुर्सी से की पिटाई- हरजीत सिंह

युवक ने कहा, 'मुझे ये भी नहीं बताया गया कि मुझपर क्या आरोप हैं? पुलिस अधिकारियों ने मुझसे एक पत्र लिखने को कहा कि 'मैं मेंटली स्टेबल नहीं हूं और जो मैंने किया उसके बारे में कुछ मालूम नहीं था', मैं ऐसा नहीं करता तो वे मुझे रिहा नहीं करते।' युवक के इन आरोपों को डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (नॉर्थ ईस्ट) वेद प्रकाश सूर्या ने खारिज किया और कहा कि उन्होंने युवक से लिखित में कुछ नहीं लिया है।

पुलिस पर लगाए युवक ने गंभीर आरोप

पुलिस पर लगाए युवक ने गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि उसे लोगों के बीच से बचाकर पहले अस्पताल ले जाया गया और एमएलसी रिपोर्ट के बाद उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। हरजीत सिंह बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। युवक का कहना है कि पुलिस उसे सीधे थाने लेकर गई थी, अस्पताल नहीं। युवक ने कहा कि वह सीलमपुर में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहा था कि रास्ते में उसे बाबरपुर में भारी पुलिस बल की तैनाती दिखाई दी, पूछने पर पता चला कि अमित शाह आने वाले हैं। मैं उनको देखा और सोचा कि ये सही वक्त है अपना विरोध दर्ज कराने का, 'हम डरते नहीं, हमें अपनी आवाज रखने का हक है।'

ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी का रास्ता है 'शाहीन बाग', गृह मंत्री अमित शाह पर बरसे कांग्रेस नेता पी. चिदंबरमये भी पढ़ें: महात्मा गांधी का रास्ता है 'शाहीन बाग', गृह मंत्री अमित शाह पर बरसे कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम

बाबरपुर में सभा को संबोधित कर रहे थे अमित शाह

बाबरपुर में सभा को संबोधित कर रहे थे अमित शाह

शाह के संबोधन के बीच में ही नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नारेबाजी के बाद जब सभा में मौजूद लोगों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी, अमित शाह ने सुरक्षाबलों से कहा, 'उस लड़के को सही सलामत ले जाएं आप, जल्दी बाहर ले जाओ उसको।' बता दें कि नागरकिता संशोधन कानून का देश के कई राज्यों में विरोध हो रहा है। दिल्ली में भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। शाहीन बाग में मुस्लिम महिलाएं 15 दिसंबर से धरने पर बैठी हैं।

Comments
English summary
youth who raised anti caa slogans in amit shah rally, says- pushed and hit with chair
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X