क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आपके पास है इलेक्ट्रिक कुकर तो अब आसानी से सैनिटाइज कर सकेंगे अपना N95 मास्क!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी में सबसे उपयुक्त मास्क में शुमार N95 मास्क को इलेक्ट्रिक कुकर के जरिए सैनिटाइज किया जा सकेगा। जी हां, वैज्ञानिकों ने किए ताजा शोध में इसका खुलासा किया है। एनवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेटर्स' में प्रकाशित ताजा शोध में कहा गया है कि इलेक्ट्रिक कुकर में एन95 मास्क को 50 मिनट तक ड्राई हीट में रखा गया, जिससे अंदर और बाहर दोनों ओर से कीटाणुरहित हो गया। सबसे बड़ी बात यह है कि इलेक्ट्रिक कुकर में सैनिटाइजेशन के दौरान मास्क के फिल्टर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

N95

बदलता कश्मीरः पिछले 5-6 वर्षों में यूपीएससी परीक्षा में चुने गए सैकड़ों कश्मीरी युवाबदलता कश्मीरः पिछले 5-6 वर्षों में यूपीएससी परीक्षा में चुने गए सैकड़ों कश्मीरी युवा

मास्क की सभी सतहों को कीटाणुरहित करने की आवश्यकता होती है

मास्क की सभी सतहों को कीटाणुरहित करने की आवश्यकता होती है

अमेरिका के इलिनोइस विश्वविद्यालय के शोधकर्ता विशाल वर्मा ने बताया कि किसी भी मास्क को कीटाणुरहित करने के कई अलग-अलग तरीके हैं, लेकिन उनमें से अधिकांश में फिल्टर खराब हो जाते हैं। वर्मा के मुताबिक मास्क की सभी सतहों को कीटाणुरहित करने की आवश्यकता होती है, लेकिन उतना ही महत्वपूर्ण यह भी है कि इस दौरान इसका फिल्टर पूरी तरह सुरक्षित रहे ताकि यह पहनने वाले के चेहरे पर पूरी तरह फिट आए।

N95 मास्क को 50 मिनट तक 100 डिग्री सेल्सियस पर अंदर रखा जाए

N95 मास्क को 50 मिनट तक 100 डिग्री सेल्सियस पर अंदर रखा जाए

दरअसल, परीक्षण के दौरान यह भी पता चला कि अगर N95 मास्क को 50 मिनट तक 100 डिग्री सेल्सियस तापमान पर कुकर के अंदर रखा जाए तो यह मास्क को कीटाणुरहित करता है। इसके बाद उन्होंने मास्क के फिल्टर और उसके आकार का परीक्षण किया, जिसमें भी N95 मास्क पूरी तरह खरा उतरा।

इलेक्ट्रिक कुकर में सैनिटाइजेशन ड्राई हीट तीनों मानदंडों को पूरा करती है

इलेक्ट्रिक कुकर में सैनिटाइजेशन ड्राई हीट तीनों मानदंडों को पूरा करती है

शोधकर्ताओं का अनुमान है कि इलेक्ट्रिक कुकर में सैनिटाइजेशन ड्राई हीट तीनों मानदंडों को पूरा करती है और ऐसा करते समय किसी तरह के विशेष रसायन की आवश्यकता भी नहीं होती है। वर्मा ने कहा कि वो एक ऐसी विधि खोजना चाहते थे, जो लोगों को घर पर ही सुलभ हो। इसी के चलते उन्होंने इलेक्ट्रिक कुकर का परीक्षण करने का फैसला किया।

सामान्तया साबून या एंटीसेप्टिक लिक्विड का इस्तेमाल करते आ रहे हैं लोग

सामान्तया साबून या एंटीसेप्टिक लिक्विड का इस्तेमाल करते आ रहे हैं लोग

नोवल कोरोनावायर से सुरक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण मास्क माना गया है, जिससे कोरोना से बचाव से सर्वाधिक सफलता मिलती है। लेकिन सामान्य मास्क के प्रयोग के बाद उसके सैनिटाइज करने के लिए सामान्तया सभी लोग साबून या एंटीसेप्टिक लिक्विड का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, जिससे एक मास्क को कई बार पहनने में मदद मिलती है, लेकिन अब तक फिल्टर वाले N95 जैसे मास्क के सैनिटाइजेशन के लिए कोई घरेलू विकल्प नहीं था।

Comments
English summary
The N95 mask, one of the most suitable masks in the Corona epidemic, can be sanitized with an electric cooker. Yes, scientists have revealed this in the latest research. The latest research published in Environmental Science and Technology Letters states that the N95 mask was kept in dry heat for 50 minutes in an electric cooker, disinfecting both inside and outside.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X