क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शहीद अशफाकुल्लाह खां के नाम पर गोरखपुर में Zoological Garden बनाएगी योगी सरकार, 234 करोड़ रुपये मंजूर

Google Oneindia News

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शहीद अशफाकुल्लाह खां की शहादत को सम्मान देने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार उनके नाम पर गोरखपुर में एक विशाल जूलॉजिकल गार्डन विकसित करने जा रही है, जिससे गोरखपुर को एक अंतरराष्ट्रीय पचान दिलाई जा सके। कैबिनेट ने इसके लिए एक बड़े बजट को भी मंजूरी दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ को लगता है कि इसके चलते न सिर्फ गोरखपुर का ख्याति बढ़ेगी बल्कि, इसके कारण वहां आने वाले टूरिस्टों की संख्या में भी इजाफा होगा, जिससे स्थानीय लोगों के बीच रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

गोरखपुर में बनेगा शहीद अशफाकुल्लाह खां जूलॉजिकल गार्डन

गोरखपुर में बनेगा शहीद अशफाकुल्लाह खां जूलॉजिकल गार्डन

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में गोरखपुर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की मकसद से वहां जंगली जीव-जंतुओं के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जूलॉजिकल गार्डन विकसित करने का फैसला लिया गया है। सबसे बड़ी बात है कि सीएम ने अपने कर्मस्थली गोरखपुर में बनने वाले इस जूलॉजिकल गार्डन का नाम शहीद अशफाकुल्लाह खां के नाम पर रखने का फैसला किया है। राज्य के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि इसके विकास के लिए सरकार ने 234 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। उन्होंने बताया, "अशफाकुल्लाह खां गार्डन के लिए सरकार ने 234.36 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।"

गोरखपुर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की कोशिश

गोरखपुर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की कोशिश

राज्य सरकार का मानना है कि 121 एकड़ में बनने वाले विशाल अशफाकुल्लाह खां गार्डन की वजह से गोरखपुर के एक अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल सकेगा। शर्मा के मुताबिक, "इसे 121.34 एकड़ की भूमि पर विकसित किया जाएगा। इससे गोरखपुर को एक अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी और वन्य जीव-जंतुओं का संरक्षण हो सकेगा।" यूपी सरकार का मानना है कि इस जूलॉजिकल पार्क की वजह से गोरखपुर में सैलानियों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे इलाके में रोजगार की नई संभावनाएं भी पैदा होने भी मदद मिलेगी।

कौन थे शहीद अशफाकुल्लाह खां?

कौन थे शहीद अशफाकुल्लाह खां?

बता दें कि शहीद अशफाकुल्लाह खां का नाम देश के उन महान क्रांतिकारियों में लिया जाता है जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए हंसते-हंसते शहादत को गले लगा लिया था। उन्होंने सिर्फ 25 साल की उम्र में अपने क्रांतिकारी मित्रों के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार का सरकारी खजाना लूट लिया था, जिसके चलते अंग्रेजों की भारी किरकिरी हुई थी। स्वतंत्रता के इतिहास यह कांड 'काकोरी कांड' के नाम से मशहूर है। बाद में इसी 'काकोरी कांड की वजह से उन्हें यूपी की फैजाबाद जेल में 19 दिसंबर, 1927 को महज 27 साल की उम्र में फांसी पर लटका दिया गया था। इस मामले में अशफाकुल्लाह खां के अलावा उनके साथी राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को फांसी की सजा दी गई और सचिंद्र सान्याल और सचिंद्र बख्शी को कालापानी भेज दिया गया। कुछ क्रांतिकारियों को 4 से 14 साल की सजा मिली थी।

परिवार में अलग थे शहीद अशफाकुल्लाह

परिवार में अलग थे शहीद अशफाकुल्लाह

बता दें कि शहीद अशफाकुल्लाह खां का जन्म यूपी के ही शाहजहांपुर जिले के 'शहीदगढ़' में 22 अक्टूबर, 1900 को हुआ था। उनके पिता का ताल्लुक एक पठान परिवार से था और उनके परिवार के सभी लोग सरकारी नौकरियों में थे। खुद वे यूपी से ताल्लुक रखते थे, लेकिन उनके जीवन पर बंगाल के क्रांतिकारियों का बहुत गहरा प्रभाव पड़ा था। देश के लिए स्वतंत्रता संघर्ष के बीच उन्हें जब भी वक्त मिलता था तब वे घुड़सवारी, निशानेबाजी और तैराकी में भी खूब हाथ आजमाते थे। शुरू में उनके जीवन पर महात्मा गांधी का बहुत प्रभाव था। लेकिन, जब गांधी जी ने चौरी-चौरा कांड के बाद असहयोग आंदोलन अचानक रोक दिया तो वे बहुत आहत हुए और उन्होंने संघर्ष का अपना रास्ता बदल लिया।

इसे भी पढ़ें- Nirbhaya Case: मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा- 22 जनवरी का दिन स्वर्णिम होगा

Comments
English summary
Yogi government to developed Zoo in Gorakhpur in the name of Shaheed Ashfaqullah Khan, sanctioned Rs 234 crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X