क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुंभ मेले के लिए योगी सरकार 25 करोड़ की लग्जरी कारें खरीदेगी, जानिए कौन सी कारें खरीदी जाएंगी

Google Oneindia News

Recommended Video

Prayagraj Kumbh : Yogi Adityanath 25 Crore की क्यों खरीदेंगे Luxury Cars,जानें वजह | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। प्रयागराज में अगले वर्ष होने वाले कुंभ मेले के लिए योगी सरकार पूरी तैयारी में जुटी है। प्रयागराज में संगम के तट पर एक नए शहर को बसाने की तैयारी काफी तेजी से चल रही है। इस मेले में देश और दुनियाभर से करोड़ो श्रद्धालु आएंगे जिसके लिए तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं। इन श्रद्दालुओं के अलावा यहां कई वीआईपी और वीवीआईपी मेहमान भी पहुंचेंगे, जिनके लिए योगी सरकार ने कुछ खास प्रबंध कर रही है। जी हां वीवीआईपी मेहमानों को कुंभ मेला ले जाने के लिए प्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपए की लग्जरी कारों को खरीदने का प्रस्ताव दिया था, जिसे कैबिनेट ने पास कर दिया है।

पुरानी गाड़ियों के बदले खरीदी जाएंगी कारें

पुरानी गाड़ियों के बदले खरीदी जाएंगी कारें

योगी सरकार ने कुल 10 कैबिनेट प्रस्ताव पारित किए, जिसमे कुछ गैर कामकाजी वाहनों के बदले कुछ वाहन खरीदे जाएंगे, जबकि कुछ वाहन कुंभ मेले की सुरक्षा को देखते हुए खरीदे जाएंगे। सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि जो वाहन चालू हाल में नहीं हैं उनके बदले 17 वाहन खरीदे जाएंगे, जिसमे पांच इनोवा-क्रिस्टा, पांच स्कॉर्पियो और सात होंडा सिटी कारें शामिल हैं। इन कारों की कुल कीमत लगभग 2.46 करोड़ रुपए है, जिन्हे खरीदा जाएगा।

कई लग्जरी वाहन खरीदे जाएंगे

कई लग्जरी वाहन खरीदे जाएंगे

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि 2019 में होने वाले कुंभ मेले में सुरक्षा को देखते हुए गोरखपुर और गाजियाबाद में वीवीआई के लिए 16 वाहन खरीदे जाएंगे। इसमे चार स्कॉर्पियो एएस, दो जैमर मुक्त वाहन, तीन बुलेट प्रूफ सफारी, सात टाटा सफारी स्टॉर्म, को खरीदा जाएगी, जिसकी कुल लागत तकरीबन 6.3 करोड़ रुपए है। इन कुल 16 वाहनों की और खरीद की जाएगी, जिसकी कुल कीमत 16.52 करोड़ रुपए है।

25 करोड़ के वाहन

25 करोड़ के वाहन

इन तमाम वाहनों को जिसे योगी सरकार खरीदने जा रही है, इसकी कुल लागत तकरीबन 25 करोड़ रुपए है। वहीं हर वाहन की की औसत कीमत निकाली जाए तो यह तकरीबन 22.32 लाख रुपए हैं। आपको बता दें कि अगले वर्ष जनवरी माह में प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कुंभ मेले में करोड़ों श्रद्धालु आएंगे, जिनके लिए हर तरह की सुविधा का खयाल रखा जा रहा है। रेलवे ने भी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन चलाने का एलान किया है।

इसे भी पढ़ें- केजरीवाल पर हमला: दिल्ली पुलिस ने लिया स्वत: संज्ञान, केस दर्ज कर मामले की जांच की शुरू

{document1}

Comments
English summary
Yogi government to buy luxury cars of worth around 25 crore for Kumbh Mela.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X