क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी के 15 जिलों के 'हॉटस्पॉट एरिया' होंगे सील, ज़रूरी सामानों की होगी होम डिलीवरी

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने राज्य के 15 जिलों के कोरोना हॉटस्पॉट एरिया को 15 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है। यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। इन जिलों में सबसे ज्यादा पश्चिमी यूपी के जिले हैं। जिनमें कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मामले निकलकर सामने आए हैं। प्रमुख सचिव ने बताया कि, 15 ज़िले हैं जहां कोरोना का लोड अधिक है और इन इलाक़ों में कम्यूनिटी स्प्रेड रोकने के लिए ऐसा करना ज़रूरी है।

Recommended Video

CM Yogi Lockdown: UP के 15 ज़िले पूरी तरह से सील, योगी सरकार का बड़ा फैसला | वनइंडिया हिंदी
ये जिले बुधवार रात 12 बजे से 15 अप्रैल तक के लिए सील किए गए

ये जिले बुधवार रात 12 बजे से 15 अप्रैल तक के लिए सील किए गए

DGP एच.सी. अवस्थी ने बताया कि, हॉटस्पॉट इलाकों में सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए इन हॉटस्पॉट से आवागमन पूरी तरह से रोका जाएगा। ऐसे इलाकों की पहचान करना और उसे बंद कैसे करना है वो इस बैठक में निर्धारित किया जाएगा। जहां-जहां लॉकडाउन किया गया है, वहां कोरोना के मामले घटे हैं। आगरा में इसे शुरुआत में कुछ इलाकों में किया गया था। इन 15 जिलों में हॉटस्पॉट को चिह्नित किया जाएगा। बिजली और सफाई की व्यवस्था अच्छी होगी। कोई भी व्यक्ति न तो इस इलाके से आ सकेगा और न जा सकेगा। लोगों से इस मामले में सहयोग अपेक्षित है। इन 15 जिलों में पूरी सख्ती की जाएगी। अभी 3 बजे बैठक, डीएम, एसपी और पुलिस कमिश्नर के साथ प्लान बनाना है।

केवल कर्फ्यू पास वालों को घर से निकलने की इजाजत

केवल कर्फ्यू पास वालों को घर से निकलने की इजाजत

उन्होंने कहा कि, इन जिलों के डीएम और एसपी ने जिस भी इलाके में हॉटस्पॉट को चुना है, वहां के लोग घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं। यहां के लोगों को जिस भी चीज की जरूरत होगी वहां प्रशासन उपलब्ध कराएगा। 112 नंबर पर इसके लिए कॉल किया जा सकता है। इन इलाकों में किस तरह की आवश्यक सेवाएं दी जाएगी ये तय किया जाएगा। फायर सर्विस की गाड़ियों से उस एरिया को सैनिटाइज किया जाएगा। वहां एंट्री रोकने की जरूरत पड़ी तो बैरियर्स लगाए जाएंगे। 112 सर्विस या जो पुलिस पेट्रोल है उसे लगाकर इसे हर दिशा में लागू किया जाएगा। योगी सरकार ने लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर में नए प्रतिबंध बुधवार रात 12 बजे से लागू होगा। इस दौरान केवल कर्फ्यू पास वालों को घर से निकलने की इजाजत दी जाएगी। सिर्फ मीडिया, मेडिकल व पुलिस वालों को ही घर से निकलने की इजाजत होगी। 15 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 62 मामले आगरा में

राज्य में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 332 पहुंच चुकी है और अब भी ये आंकड़ें लगातार बढ़ते दिखाई दे रहें हैं, 332 में से आधे से ज्यादा मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना के चलते तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 332 में से 27 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 62 मामले आगरा में है।

बिहार: पूर्व लॉ स्टूडेंट्स ने PM मोदी पर की अभद्र टिप्पणी, केस दर्जबिहार: पूर्व लॉ स्टूडेंट्स ने PM मोदी पर की अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज

Comments
English summary
Yogi government completely sealed 15 districts of UP due to coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X