क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रम कानून में छूट देने पर घिरी योगी सरकार, प्रियंका बोलीं मजदूर देश निर्माता हैं, आपके बंधक नहीं

Google Oneindia News

लखनऊ। लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश मेंआर्थिक गतिविधियों को पुनर्जीवित करने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और विभिन्न श्रम कानूनों से राज्य के उद्योगों को छूट देने के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दी है। यूपी की योगी सरकार के फैसले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इसका विरोध किया हैं।

priyanka
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है, '' यूपी सरकार द्वारा श्रम कानूनों में किए गए बदलावों को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि आप मजदूरों की मदद करने के लिए तैयार नहीं हो। आप उनके परिवार को कोई सुरक्षा कवच नहीं दे रहे। अब आप उनके अधिकारों को कुचलने के लिए कानून बना रहे हो। मजदूर देश निर्माता हैं, आपके बंधक नहीं हैं।
priyanka

बता दें लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को पुनर्जीवित करने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और विभिन्न श्रम कानूनों से राज्य के उद्योगों को छूट देने के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दी है। यह छूट तीन साल के लिए प्रभावी होगी। इस अध्यादेश के चलते कंपनियां कभी भी किसी को नियुक्त कर सकती हैं और कभी की किसी को हटा सकती हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में कैबिनेट ने इसे मंजूरी देने दी।

priyanka
बता दें इससे पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली जिले में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूर लाए गए इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने ट्वीट कर कहा है था कि ''हमने रायबरेली व अमेठी के डीएम से दूसरे राज्यों से आए लोगों की सूची मांगी है, जिससे हम टिकट के पैसे उन्हें दे सकें। यहां के लिए दो सहायता नंबर भी हैं, जिन पर टिकट की फोटो, पता भेजने से कांग्रेस आपका रेल भाड़ा अदा करेगी।'' मालूम हो कि केन्‍द्र सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए मजदूर स्‍पेशल ट्रेन चलाई थी और कुछ किराया निर्धारित किया था जिस पर कांग्रेस सुप्रीमों सोनिया गांधी ने मजदूरों की यात्रा के टिकट का खर्च कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए जाने का ऐलान किया था।

अमेठी-रायबरेली पहुंचे श्रमिक, प्रियंका ने कहा- कांग्रेस अदा करेगी रेल भाड़ाअमेठी-रायबरेली पहुंचे श्रमिक, प्रियंका ने कहा- कांग्रेस अदा करेगी रेल भाड़ा

Comments
English summary
Yogi government surrounded by exemption in labor law, Priyanka said laborers are country makers, not your hostage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X