क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेरी मुस्लिम बहनें अपने सच्चे भाइयों को पहचानें- योगी आदित्यनाथ

Google Oneindia News

नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह मोदी सरकार ही है, जिसने जाति और धर्म के भेद से ऊपर उठकर देश की आधी आबादी को सम्मान दिलाने का काम किया है। इसी बहाने उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से कहा है कि वे 'अपने सच्चे भाइयों को पहचानें।' 'अली-बजरंगबली' वाले बयान के एक दिन बाद योगी ने मुस्लिम महिलाओं को उनके लिए बीजेपी सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की याद दिलाई है। बुधवार को यूपी के आंवला लोकसभा क्षेत्र में उन्होंने ट्रिपल तलाक खत्म करने के बहाने मुस्लिम महिलाओं से 'सच्चे भाइयों' को पहचानने की गुजारिश की है।

Yogi asks Muslim sisters to recognise their true brothers

'ट्रिपल तलाक' के बहाना, वोट पर निशाना

यूपी सीएम के शब्दों में "हालांकि देश को राजनीतिक आजादी 1947 में ही मिली, लेकिन हमारी मुस्लिम बहनों को देश में रहते हुए भी सच्ची आजादी हाल ही मिल पाई और उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं। हमने अपनी मुस्लिम बहनों को सदियों पुराने दुर्व्यवहार और गुलामी के बंधन से मुक्त कराया है। उनका ट्रिपल तलाक (triple talaq) जैसी कुप्रथा के नाम पर उत्पीड़न होता था। मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने इस प्रथा को खत्म करके उन्हें गौरव और सम्मान दिलाने का काम किया है.....मैं चाहता हूं कि मेरी मुस्लिम बहनें अपने सच्चे भाइयों को पहचानें।" गौरतलब है कि इससे पहले योगी ने कहा था कि कांग्रेस, सपा और बसपा का भरोसा उनके 'अली' में है, जबकि भारतीय जनता पार्टी का विश्वास 'बजरंगबली' में है।

'हरियाली' के बहाने राहुल पर वार

आंवला की रैली में बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर भी हमला किया और उनके चुनावी घोषणा पत्र को लेकर कहा कि इसे देखकर लगता है कि कांग्रेस देशद्रोहियों के साथ है। "वायनाड में कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी के रोड शो में सिर्फ हरियाली थी (मुस्लिम लीग का झंडा).......किसी दिन राहुल कश्मीर में पत्थर फेंकने वालों के लिए भी भत्ते की घोषणा कर सकते हैं। उनका इरादा साफ है और कांग्रेस के 'हाथ' पर देश के खून के छींटे पड़े हैं।"

निशाने पर कांग्रेस

बदायूं की रैली में उन्होंने कांग्रेस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि जो लोग देश-विरोधी नारे लगाते हैं, उन देशद्रोहियों की सजा के प्रावधानों को कांग्रेस कमजोर करना चाहती है। उन्होंने कहा कि "जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर मुसलमानों का पहला अधिकार है। मैं पूछना चाहता हूं कि अगर संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है तो बाकी लोग कहां जाएंगे।"

फतेहपुर सीकरी की रैली में उन्होंने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि उनका हारने और सबसे ज्यादा सीटें छोड़ने का रिकॉर्ड है, इसलिए वे उन्हें एडवांस में हारने की बधाई देते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उनका नाम लेना भी 'बहनों और बेटियों के लिए अपमानजनक' होगा। हालांकि राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होने दावा किया कि अब अपराधी माफी मांगने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि "हमनें कह दिया है कि जो कोई भी हमारे किसानों और व्यापारियों को तंग करेगा, हम उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे।"

इसे भी पढ़ें- शरद पवार का बड़ा बयान, कहा-पीएम की रेस में नहीं राहुल, मुझे पता है प्रधानमंत्री कौन बनेगा...इसे भी पढ़ें- शरद पवार का बड़ा बयान, कहा-पीएम की रेस में नहीं राहुल, मुझे पता है प्रधानमंत्री कौन बनेगा...

Comments
English summary
Yogi asks Muslim sisters to recognise their true brothers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X