क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम योगी की राजस्थान में ताबड़तोड़ रैलियां, 7 दिनों में करेंगे 21 सभाएं

Google Oneindia News

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राजस्थान में सत्ता में लौटने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है, लेकिन पार्टी के राज्य सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए राजस्थान भाजपा की मांग के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 नवंबर से 30 नवंबर के बीच राजस्थान में 21 रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि, राजस्थान में फायरब्रांड नेता की स्थानीय नेता अधिक मांग कर रहे हैं। इसलिए पार्टी के प्रेसिडेंट अमित शाह चाहते हैं कि, वह राजस्थान में अधिक से अधिक रैलियां करें। जिससे पार्टी को चुनावों में फायदा हो।

Yogi Adityanath to address 21 rallies in Rajasthan between November 23 and November 30

पार्टी को शुरुआत में ही इस बात का पता चल गया था कि सीएम योगी की सभाओं की अधिकतर उम्मीदवार मांग कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ अपनी रैली कोटा क्षेत्र से शुरू करेंगे जहां वह 23 नवंबर को अपनी पहली तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। हालांकि, इससे पहले यह संकेत दिए गए थे कि यूपी के सीएम उन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेगा जो उत्तर प्रदेश के करीब हैं या जहां पर राजपूत समुदाय का प्रभुत्व है, लेकिन अब वह पूरे राज्य में रैलियों को संबोधित करेंगे।

23 नवंबर को वह रामगंज मंडी, सांगोड और कोटा साउथ में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे और अगले ही दिन वह फिर पाली, सोजत और मारवाड़ जंक्शन में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। इन जगहों से वह 25 नवंबर को जलोरे जिले में भिनमल, संचर और रानीवाड़ा में रैलियों को संबोधित करने के चले जाएंगे। जब वह जयपुर के आसपास होगे तो वह 27 नवंबर को शाहपुरा (जयपुर), फुलेरा और चोमू में रैलियों को संबोधित करेंगे

इसके बाद वह 28 नवंबर को पिलानी और सूरजगढ़ के कुंभलगढ़ और निंबाहेरा में दो रैलियों संबोधित करेंगे। यूपी के मुख्यमंत्री 29 नवंबर को जहांजपुर और मंडलगढ़ में दो रैलियों में शामिल होंगे। जबकि उनकी आखिरी तीन रैलियां अलवर शहर, किशनपोल और मुंडावार में होंगी। बीजेपी ने राजस्थान में सभी रैलियों को बहुत ही योजनाबद्ध तरीके के प्लान किया है। पीएम मोदी की 23 नंबवर को अलवर में अपनी पहली रैली करेंगे। इसके बाद सीएम योगी की अंतिम रैली भी अलवर में रखी गई है।

<strong>राहुल गांधी ने राफेल डील पर फिर खड़े किए सवाल, कहा- फ्रांस ने सरकार को सौदे में कोई गारंटी नहीं दी</strong>राहुल गांधी ने राफेल डील पर फिर खड़े किए सवाल, कहा- फ्रांस ने सरकार को सौदे में कोई गारंटी नहीं दी

Comments
English summary
Adityanath to address 21 rallies in Rajasthan between November 23 and November 30
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X