क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: मजदूर की किस्‍मत चमकी, खदान में मिला 42.59 कैरेट का हीरा, बन गया करोड़पति!

Google Oneindia News

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के पन्‍ना में एक मजदूर को 42.59 कैरेट का हीरा मिला है। बताया जा रहा है कि हीरे की कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्‍यादा है। मजदूर का नाम है मोतीलाल प्रजापति। जिले की हीरा खदान की इतिहास में ऐसा दूरी बार हुआ जब इस क्‍वालिटी का हीरा मिला हो। नियम के अनुसार मजदूर ने 2 करोड़ की कीमत का हीरा सरकारी खजाने में दे दिया है और अब नीलामी के बाद रॉयल्‍टी हटाकर पूरी रकम मजदूर को दे दी जाएगी।

<strong>इसे भी पढ़ें:- ओपीनियन पोल का पोल: इन दो राज्यों से जाएगी भाजपा सरकार </strong>इसे भी पढ़ें:- ओपीनियन पोल का पोल: इन दो राज्यों से जाएगी भाजपा सरकार

खुदाई के दौरान मिला हीरा

खुदाई के दौरान मिला हीरा

मोतीलाल प्रजापति ने बताया कि पन्ना शहर से 8 किमी दूर पटी गांव में वह हीरा खदान चलाते हैं। डेढ़ महीने से वह इस खदान को चला रहे हैं। मंगलवार को खुदाई के दौरान यह हीरा मिला। जब इस हीरे की जांच कराई गई तो यह 42.59 कैरेट का निकला। इससे पहले पन्ना में 1961 में रसूल मोहम्मद नामक व्यक्ति को 44.55 कैरेट का हीरा मिला था।

?rel=0&wmode=transparent" frameborder="0">

पूरी घटना का देखिए VIDEO

मोतीलाल प्रजापति ने बताया कि वह इस हीरे मिलने वाली राशि से अपने माता-पिता की सेवा करना चाहते हैं और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहते हैं। मोतीलाल ने बताया कि उनके पिता हमेशा उससे कहते थे कि मजदूरी से जीवन नहीं बदल सकते और उनकी सलाह पर ही उन्‍होंने हीरा खदान ली थी।

हीरे का वजन 42 कैरट 59 सेंट बताया गया है

हीरे का वजन 42 कैरट 59 सेंट बताया गया है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खनिज विभाग के हीरा पारखी ने इस हीरे का वजन 42 कैरट 59 सेंट बताया है। गौरतलब है कि पन्ना में हीरा उद्योग लगभग बंद होने के कगार पर है। ज्‍यादातर हीरा खदानों में काम बंद पड़ा है, लेकिन मोतीलाल की किस्‍मत ने पन्‍ना शहर को चर्चा में ला दिया है। मोतीलाल ने साथियों के साथ मिलकर कृष्‍णकल्‍याणपुर स्थित उथली में खदान लगाई थी, यहीं से यह हीरा निकला है। पन्‍ना के कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में मोतीलाल ने यह हीरा मीडिया को भी दिखाया। उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी।

जुलाई में पन्ना जिले के किसान को मिला था हीरा

जुलाई में पन्ना जिले के किसान को मिला था हीरा

इस घटना से पहले जुलाई में मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में रहने वाले 40 वर्षीय किसान सुरेश यादव को भी हीरा मिला था। उन्हें ये हीरा ऐसे वक्त में मिला जब वो खेती में लगातार नुकसान से काफी परेशान हो गए थे। आर्थिक तंगी के चलते सुरेश यादव ने अपना खेती की जगह कुछ और करने की योजना बनाई। यहां जिला प्रशासन से एक छोटी सी खान 250 रुपये में एक साल के लिए लीज पर लिया जा सकता है। सुरेश यादव ने भी एक छोटी सी खान एक साल के लिए लीज पर ले ली। जानकारी के मुताबिक सुरेश यादव खान में ही खुदाई का काम कर रहे थे जब उनकी किस्मत ने करवट ली और एक हीरा उन्हें मिला।

हीरा करीब 5.82 कैरेट का है

हीरा करीब 5.82 कैरेट का है

जानकारी के मुताबिक सुरेश यादव को खुदाई के दौरान कंकड़ के आकार का एक हीरा मिला, जिसने उसकी किस्मत को हमेशा के लिए बदल दिया। पता चला है कि हीरा करीब 5.82 कैरेट का है। हीरा कारोबारियों के मुताबिक इसका दाम करीब 20 लाख रुपये हो सकता है। हालांकि जिला प्रशासन का कहना है कि सुरेश यादव को मिले हीरे की सरकारी मापदंडों के आधार पर नीलाम किया जाएगा। इसमें नीलामी में मिली रकम का 11.5 फीसदी राज्य सरकार को देना होता है जबकि बाकि हिस्सा हीरे के मालिक को मिलता है। इसी के आधार पर हीरे की कीमत किसान को दी जाएगी। इससे पहले 2015 में भी एक किसान को एक हीरा मिला था।

<strong>इसे भी पढ़ें:- त्योहारी सीजन में लाखों कर्मचारियों को खास तोहफा, मिलेगा 78 दिनों का बोनस </strong>इसे भी पढ़ें:- त्योहारी सीजन में लाखों कर्मचारियों को खास तोहफा, मिलेगा 78 दिनों का बोनस

Comments
English summary
Yet another poor labourer is set to become a carorepati in Panna district, found 42.59 carrete diamond .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X