क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीमार बच्ची के लिए 26 मिनट तक रुकी दुरंतो एक्सप्रेस, लोग बोले- इंसानियत ने बचा ली मासूम की जान

बीमार बच्ची के लिए 26 मिनट तक रुकी रही दुरंतो एक्सप्रेस, लोग बोले- इंसानियत ने बचा ली मासूम की जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर: दुरंतो एक्सप्रेस समय पर चलने के लिए जानी जाती हैं लेकिन एक बच्ची की मदद के लिए ट्रेन को 26 मिनट लेट शुरू किया गया। यसवंथपुर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को रविवार सुबह यसवंथपुर से चलना था लेकिन ट्रेन में सफर कर रही पांच साल की बीमार बच्ची के चलते ट्रेन 26 मिनट की देरी से स्टेशन से चली।

ऑक्सीजन सिलेंडर की थी जरूरत

ऑक्सीजन सिलेंडर की थी जरूरत

ट्रेन में पांच साल की बच्ची जैनब मंडल भी सफर कर रही थीं। जिनको ब्रेन ट्यूमर होने के बाद अगस्त में बेंगलुरु आया था और ढाई महीने से सेंट फिलोमेना अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। अब वो रिकवर कर रही हैं। उनको ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी और इसी के इंतजाम में ट्रेन लेट चली।

करीब आधे घंटी रुकी रही ट्रेन

करीब आधे घंटी रुकी रही ट्रेन

रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि जैनब को ए1 कोच से यात्रा करनी थी, उनको सांस लेने में तकलीफ हुई। ऐसे में उनके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई थी। इस वजह से ट्रेन को रोके रखा गया। ट्रेन नंबर को 02246 को रविवार सुबह 11 बजे स्टेशन से निकलना था, जो कि 11.27 पर निकली।

लोगों ने की तारीफ

लोगों ने की तारीफ

किसी की मदद के लिए ट्रेन में देरी होना आमतौर पर नहीं देखा जाता है। रेलवे अधिकारियों की इस काम के लिए प्रशंसा की जा रही है। इस पूरे मामले के एक प्रत्यक्षदर्शी केदारनाथ रेड्डी ने बताया है कि इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए एक लड़की को अस्पताल से स्टेशन लाया गया था। उसे सांस लेने में समस्या हो रही थी। जिसके बाद उसके लिए ऑकसीजन सिलेंडर और कुछ दूसरी सहूलियत दी गई। उसकी सांस सामान्य होने के बाद ही उसे ट्रेन में ले जाया गया और वह रवाना हो गई। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की इंसानियत ने आज एक जान बचा ली।

14 महीने की बेटी लड़ रही थी मौत से जंग और भारत के लिए खेलने उतरे थे शमी14 महीने की बेटी लड़ रही थी मौत से जंग और भारत के लिए खेलने उतरे थे शमी

Comments
English summary
yeshwanthpur howrah duronto express train starts 26 minute late to help ailing little girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X