क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक में सियासी संकट के बीच विधायकों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए येदियुरप्पा, तस्वीरें Viral

Google Oneindia News

बेंगलुरु। इस वक्त कर्नाटक में कुमारास्वामी सरकार पर संकट मंडरा रहा है, वो रहेगी या जाएगी, इसी पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं, इसमें कोई शक नहीं कि इस वक्त कर्नाटक में सियासी पारा चरम स्तर पर है लेकिन इतने गर्मा-गर्म माहौल के बीच भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा शहर के बाहरी इलाके में येलाहंका के निकट रिजॉर्ट में ठहरे पार्टी विधायकों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए।

विधायकों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए येदियुरप्पा

विधायकों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए येदियुरप्पा

भाजपा की राज्य इकाई के मीडिया सेल ने येदियुरप्पा की तस्वीरें साझा की हैं जिनमें वह रेणुकाचार्य और एस आर विश्वनाथ व अन्य विधायकों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं, तस्वीरों में वह बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं, यही नहीं येदुरप्पा बीजेपी विधायकों संग भजन सुनते भी दिखाई दिए।

यह पढ़ें: #SareeTwitter चैलेंज में शामिल हुई प्रियंका गांधी वाड्रा, शेयर की शादी की 22 साल पुरानी तस्वीरयह पढ़ें: #SareeTwitter चैलेंज में शामिल हुई प्रियंका गांधी वाड्रा, शेयर की शादी की 22 साल पुरानी तस्वीर

 सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया से फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया से फैसला

कर्नाटक के 15 बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विश्वासमत के लिए 15 बागी विधायक बाध्य नहीं हैं। कोर्ट ने ये भी कहा कि बागी विधायकों के इस्तीफे पर विधानसभा स्पीकर अपने विवेक से फैसला ले सकते हैं। दरअसल, इन 15 विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार द्वारा इस्तीफा स्वीकार ना किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

एचडी कुमारस्वामी को इस्तीफा दे देना चाहिए: बीएस येदियुरप्पा

एचडी कुमारस्वामी को इस्तीफा दे देना चाहिए: बीएस येदियुरप्पा

इससे पहले कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा- मैं सीएम एचडी कुमारस्वामी से तुरंत इस्तीफा देने का अनुरोध करूंगा क्योंकि जेडीएस और कांग्रेस के 15 से अधिक विधायक और दो निर्दलीय मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने यह जाहिर किया है कि वे बीजेपी का समर्थन करेंगे, ऐसे में अब कर्नाटक की मौजूदा सरकार अल्पमत में है, इसलिए सीम को अब अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए जबकि इससे पहले कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा था कि मुझे हमारे सभी विधायकों पर भरोसा है, वे कांग्रेस पार्टी से चुने गए हैं और लंबे समय से वहां हैं, वे अपने डोमेन में टाइगर की तरह लड़े हैं और पार्टी से बगावत नहीं करेंगे।

कर्नाटक विधानसभा का समीकरण

कर्नाटक विधानसभा का समीकरण

कर्नाटक की 225 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन सरकार के पक्ष में 118 विधायक थे, यह संख्या बहुमत के लिए जरूरी 113 से पांच ज्यादा थी, इसमें कांग्रेस के 79 विधायक (विधानसभा अध्यक्ष सहित), जेडीएस के 37 और तीन अन्य विधायक शामिल रहे हैं, तीन अन्य विधायकों में एक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से, एक कर्नाटक प्रग्न्यवंथा जनता पार्टी (केपीजेपी) से और एक निर्दलीय विधायक है, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 105 विधायक हैं।

यह पढ़ें:Bypolls: आजम खान की रामपुर सीट से चुनावी रण में उतरेंगी डिंपल यादव?यह पढ़ें:Bypolls: आजम खान की रामपुर सीट से चुनावी रण में उतरेंगी डिंपल यादव?

Comments
English summary
BS Yeddyurappa plays cricket with BJP MLAs at Bengaluru resort ahead of Karnataka trust vote.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X