क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अलविदा 2017: राम रहीम से लेकर वीरेंद्र देव दीक्षित, इस साल इन बाबाओं का हुआ पर्दाफाश

यह साल विवादित बाबाओं के लिए भी याद किया जाएगा। गुरमीत राम रहीम से लेकर वीरेन्द्र देव दिक्षित तक इस साल कई ऐसे बाबाओं के नाम सामने आए जिनपर बलात्कार, मर्डर जैसे गंभीर आरोप लगे। तो कई अन्य कारणों से विवादों में रहे।

By Vikrant Singh
Google Oneindia News
Controversial Babas of Year 2017

नई दिल्ली। साल 2017 बीतने वाला है। यह साल विवादित बाबाओं के लिए भी याद किया जाएगा। गुरमीत राम रहीम से लेकर वीरेन्द्र देव दीक्षित तक इस साल कई ऐसे बाबाओं के नाम सामने आए जिनपर बलात्कार, मर्डर जैसे गंभीर आरोप लगे। तो कई अन्य कारणों से विवादों में रहे। आइए जानते हैं साल 2017 के कुछ विवादित बाबाओं के बारे में...

गुरमीत राम रहीम

गुरमीत राम रहीम

साल 2017 में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से विवादित शायद ही कोई और बाबा रहा हो। राम रहीम को इश साल पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने 2 साध्वियों से रेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई जिसके बाद से ही राम रहीम जेल में बंद है। कभी हरियाणा और पंजाब के सबसे शक्तिशाली लोगों में शुमार राम रहीम की जेल में जाने के बाद दुनिया ही बदल गई। राम रहीम के जेल में जाने के बाद उसकी जिंदगी से जुड़े कई काले कारनामे सामने आए जिनमें सबसे चौंकाने वाला था उसके और उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के बीच शारिरक संबंध का। यह आरोप खुद हनीप्रीत के पूर्व पति ने लगाया। फिलहाल राम रहीम के साथ हनीप्रीत भी हिरासत में है।

वीरेन्द्र देव दीक्षित

वीरेन्द्र देव दीक्षित

साल के अंत में एक और बाबा, वीरेन्द्र देव दीक्षित के बारे में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया। दिल्ली के रोहिणी में आध्यात्मिक विश्वविद्यालय चला रहे बाबा वीरेन्द्र देव दीक्षित पर अपने आश्रम की लड़कियों के साथ बंधक बना कर रेप करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने बाबा के आश्रम पर छापा मारकर वहां से 41 नाबालिग लड़कियो को छुड़ाया। फिलहाल 70 साल का यह बाबा फरार चल रहा है।

ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा

ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा

बिग बॉस 10' से चर्चा में आए स्वामी ओम को अगस्‍त में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ओम स्वामी पर साइकल चोरी, हथियार रखने और चोरी के मकसद से जबरन दूसरों के घर में घुसने का आरोप है। उसके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी हुआ था। उसपर एक महिला चोरी के मकसद से जबरन घर में घुसने का आरोप भी लगा चुकी हैं। उसके खिलाफ आर्म ऐक्ट, टाडा और अन्य कानून के तहत मामला दर्ज है। इस साल स्वामी ओम का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो एक बिकनी मॉडल के साथ नजर आ रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद बाबा ने कहा कि वो एक फिल्म कर रहे हैं इस फिल्म में सेक्स सीन भी है।

इच्छाधारी बाबा उर्फ स्वामी भीमानंद

इच्छाधारी बाबा उर्फ स्वामी भीमानंद

दिल्ली पुलिस ने इस साल अगस्त खुद को इच्छाधारी बाबा बताने वाले स्वामी भीमानंद को 30 लाख की एक ठगी के मामले में गिरफ्तार किया। बता दें कि इच्छाधारी बाबा उर्फ संत भीमानंद महाराज का असली नाम शिवमूरत द्विवेदी है। वह चित्रकूट के चमरौहा गांव का रहने वाला है। बाबा चित्रकूट में प्रवचन की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया करता था। स्वयंभू बाबा को कथित तौर पर वेश्यावृत्ति चलाने के आरोप में मकोका के तहत गिरफ्तार भी किया गया था। इच्छाधारी बाबा के कई बार सेक्स रैकेट में भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। इसमें श्रीनिवासपुरी में सेक्स रैकेट (1998), लाजपत नगर सेक्स रैकेट (1997), नोएडा सेक्स रैकेट (2003) और 2010 साकेत में सेक्स रैकेट शामिल है।

राधे मां

राधे मां

साल 2017 में राधे मां भी काफी विवादो में रहीं। हमेशा दुल्‍हन की लिबास में रहने वाली राधे मां पर दहेज प्रताड़ना का आरोप है। दहेज प्रताड़ना के मामले की जांच अभी पुलिस कर रही है। इसके अलावा राधे मां पर जबरन उगाही का आरोप भी है जिसकी पंजाब पुलिस चांज कर रही है। राधे मां मुंबई के जिस मकान में रहती है उसके मालिक ने पुलिस में राधे मां के खिलाफ अश्‍लीलता फैलाने का भी आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई कि जो भी भक्‍त राधे मां की चौकी का कार्यक्रम रखता है उसे पहले हर रेट कार्ड थमा दिया जाता है। उसे अपनी हैसियत के हिसाब से राधे मां की फरमाइश पूरी करनी पड़ती है। सबसे बड़ी चौकी का आयोजन करने वाले भक्तों को राधे मां का किस, उनको हग करने और गोद में लेने का खास मौका दिया जाता है।

3 साल के बच्चे को निकली पूंछ, लोग बुला रहे बजरंगबली3 साल के बच्चे को निकली पूंछ, लोग बुला रहे बजरंगबली

Comments
English summary
Year Ender: From Gurmeet Ram Rahim To Virender Dev Dikshit, The Controversial Babas of Year 2017.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X