क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2017 के अब तक के सभी बेस्ट मोबाइल प्लान, Jio की रही धूम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर के लिए 2017 का साल खास रहा। साल की शुरूआत से रिलायंस जियो ने मार्केट में अपनी धमाकेदार उपस्थिति बनाई रखी जिसकी वजह से सभी टेलीकॉम कंपनियों में ग्राहकों को सस्ते मोबाइल प्लान पेश करने की होड़ मच गई। टेलीकॉम सेक्टर में मची इस मारामारी से यूजर्स की मौज रही। एयरटेल हो या वोडाफोन, या फिर बीएसनल सभी ने जियो को टक्कर देने के लिए अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक सस्ते प्लान निकाले जिसकी वजह 4G नेटवर्क आज भारत के गांव गांव में पहुंच गया है। आइए जानते है 2017 के कुछ बेस्ट मोबाइल प्लान के बारे में ...

जियो का धन धना धन ऑफर

जियो का धन धना धन ऑफर

2017 में अगर जिस कंपनी के प्लान की सबसे ज्यादा चर्चा रही तो वो रिलायंस जियो के प्लान थे। रिलायंस जियो ने इस साल मार्च में अपने फ्री ऑफर को खत्म करने के साथ ग्राहकों के लिए जियो का धन धना धन ऑफर लॉन्च किया। रिलायंस जियो ने इसके तहत दो प्लान लॉन्च किए थे। पहला 309 रुपये का दूसरा 509 रुपये का। 309 रुपये के प्लान में जियो ग्राहकों को 28 दिनों तक रोजाना 1जीबी डाटा ऑफर कर रहा था जबकि 509 रुपये में यूजर्स को 84 दिनों तक रोजाना 1जीबी डाटा मिल रहा था। इसके अलावा इस प्लान में सभी तरह की कॉलिंग, रोमिंग और एसएमएस अनलिमिटेड फ्री था। टेलीकॉम सेक्टर में ये इस तरह का पहला प्लान था जिसमें यूजर्स को इतने कम रुपये में इतना कुछ ऑफर किया गया हो। जियो का ये प्लान मार्केट में छा गया था।

एयरटेल का 345 रुपये का प्लान

एयरटेल का 345 रुपये का प्लान

जियो के सस्ते ऑफर से जिस कंपनी को सबसे मुश्किल हो रही थी वो एयरटेल थी। जियो के आने से पहले एयरटेल सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी थी। ऐसे में कंपनी ने अपने यूजर्स को जियो के पास जाने से रोकने के लिए एक 345 रुपये का प्लान लॉन्च किया। इस प्लान में एयरटेल अपने यूजर्स को 28 दिनों तक रोजना 1 जीबी डाटा दे रहा था। साथ ही इस प्लान में लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी अनलिमिटेड फ्री थी। एयरटेल के तमाम प्लान के बीच यह 345 रुपये का प्लान कंपनी का 2017 में सबसे लोकप्रिय प्लान था।

वोडाफोन

वोडाफोन

रिलांयस जियो से मिल रही चुनौतियों के बीच वोडाफोन और आइडिया का विलय भी इस साल देखने को मिला। विलय के बाद वोडाफोन ने जियो से मुकाबले के लिए 342 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में वोडाफोन ने यूजर्स को 28 दिनों तक रोजाना 1जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी थी। वोडाफोन ने इसके बाद जुलाई में अपने ग्राहकों के लिए 346 रुपये का एक शानदार प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान के तहत यूजर्स को 56 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल के साथ-साथ रोजाना 1 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। हालांकि, रोजाना वॉइस कॉल की सीमा 300 मिनट और साप्ताहिक सीमा 1200 मिनट ही थी। वोडाफोन के इस प्लान को भी खूब पंसद किया गया था।

बीएसएनएल

बीएसएनएल

टेलीकॉम कंपनियों के बीच सस्से टैरिफ पेश करने की मची होड़ में बीएसएनएल भी पीछे नहीं रहा। बीएसएनएल ने पूरे साल के दौरान एक से बढ़कर एक टैरिफ निकाले। इस साल के बीएसएनएल के बेस्ट मोबाइल प्लान की बात की जाए तो वो 298 रुपये का मोबाइल प्लान था। अगस्त में लॉन्च किए गए इस प्लान में बीएसएनएल यूजर्स को 56 दिनों तक 1 जीबी की डेली लिमिट के साथ 56जीबी डाटा दे रहा था। हालांकि बीएसएनएल का यह प्लान सिर्फ 180 दिनों के लिए ही था लेकिन फिर भी बीते साल में यह बीएसएनएल का सबसे लोकप्रिय प्लान था।

जियो का कैशबैक ऑफर

जियो का कैशबैक ऑफर

जब सभी कंपनिया जियो के मुकाबले सस्ते टैरिफ प्लान लॉन्च कर रही थी उस वक्त जियो ने मार्केट का ट्रेंड बदलते हुए यूजर्स को कैशबैक ऑफर लॉन्च किया था। यह पहली बार था जब कोई टेलीकॉम कंपनी रिचार्ज कराने पर यूजर्स को कैशबैक भी ऑफर कर रही थी। इस कैशबेक ऑफर में जो सबका ध्यान खींचने वाला प्लान था वो था जियो का ट्रिपल कैशबैक ऑफर। जियो ने इस ऑफर में यूजर्स को 309 या उससे ज्यादा के रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 2599 रुपये का कैशबैक ऑफर दे रहा था। जियो के इस ऑफर के बाद कई कंपनियों ने कैशबैक ऑफर लॉन्च किया लेकिन फिर भी बीता साल 2017 जियो के ही नाम रहा।

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने किया ऐसा ट्वीट, बूझो तो जानेंये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने किया ऐसा ट्वीट, बूझो तो जानें

Comments
English summary
Year Ender 2017: thanks to relaince jio, here are the best mobile plan of 2017
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X