क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बम धमाकों में सुनाई जा चुकी मौत की सजा, यासीन भटकल तिहाड़ में बना 'कैदियों का लीडर'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आतंक फैलाने के मामले में तिहाड़ जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन का यासीन भटकल जेल में कैदियों को इंडक्शन कुकर के इस्तेमाल की इजाजत दिए जाने के लिए लड़ रहा है। यासीन को बम धमाका करने और आतंक फैलाने के मामले में तीन साल पहले मौत की सजा सुनाई जा चुकी है। उसने तिहाड़ जेल में नए दोस्त बना लिए हैं। बीते हफ्ते उसने कैदियों की कुछ मांगों को लेकर दो दिन तक भूख हड़ताल की, जिसमें कुछ और कैदियों ने भी उसका साथ दिया।

भटकल ने दूसरे कैदियों के साथ की भूख हड़ताल

भटकल ने दूसरे कैदियों के साथ की भूख हड़ताल

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, जेल अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया है कि भटकल और उसके साथ दूसरे कैदी इंडक्शन कुकर का इस्तेमाल करने की इजाजत दिए जाने की मांग करते हुए भूख हड़ताल पर बैठे। इसका अगुवा भटकल ही था।

दरअसल, तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिसंबर में कैदियों को दूध और पानी गर्म करने के लिए इंडक्शन कुकर के इस्तेमाल की इजाजत दी थी, बाद में कैदियों से कुकर वापस ले लिए गए। कैदियों को जेल की रसोई में खाना बनाने और लाने की अनुमति नहीं है और जेल प्रशासन को ऐसी शिकायतें मिली थीं कि कैदी खाना भी बना रहे हैं। भटकल और कुछ दूसरे कैदी फिर से कुकर के इस्तेमाल की इजाजत दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

श्रीलंका के शांगरी-ला होटल पर हुए हमले में मारा गया वॉन्‍टेड आतंकी हाशिमश्रीलंका के शांगरी-ला होटल पर हुए हमले में मारा गया वॉन्‍टेड आतंकी हाशिम

भटकल ने कर ली है दूसरे कैदियों से दोस्ती

भटकल ने कर ली है दूसरे कैदियों से दोस्ती

जेल अधिकारियों के मुताबिक, भटकल ने जेल में दिल्ली के गैंगस्टर रवि कपूर से दोस्ती कर ली है, जो हत्या का आरोपी है। भूख हड़ताल में रवि कपूर के अलावा इंडियन मुजाहिदीन के असदुल्लाह हादी, पूर्वोत्तर दिल्ली के चीनू गिरोह के कुछ सदस्यों ने भटकल का साथ दिया। दो दिन के लिए उन्होंने भूख हड़ताल की। दो दिन बाद भटकल के साथ बैठे लोगों ने भूख हड़ताल वापस ले ली तो उसने भी हड़ताल खत्म कर दी।

<strong>Colombo Blast: कई टुकड़ों में बिखर गई थीं लाशें, दो बार हो गई गिनती, अब मृतकों का आंकड़ा 253</strong>Colombo Blast: कई टुकड़ों में बिखर गई थीं लाशें, दो बार हो गई गिनती, अब मृतकों का आंकड़ा 253

तीन साल पहले सुनाई जा चुकी फांसी की सजा

तीन साल पहले सुनाई जा चुकी फांसी की सजा

इंडियन मुजाहिदीन को यासीन भटकल समेत 5 को NIA की विशेष अदालत ने 19 दिसंबर 2016 को फांसी की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने सभी को 2013 में हैदराबाद के दोहरे बम ब्लास्ट केस में दोषी पाया। 2013 में हुए इन धमाकों में 18 लोग मारे गए थे। 21 फरवरी, 2013 को दिलसुखनगर इलाके के कोणार्क और वेंकटादिरी थिएटर के बाहर आईईडी ब्लास्ट हुए थे। इसके तीन साल बाद यासीन को सितंबर, 2013 में नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था।

यहां क्लिक करें और पढ़ें लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
Yasin Bhatkal indian mujahideen Terror plotter now Tihar jail protest leader
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X