क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रपति भवन के सामने धरने पर बैठे यशवंत सिन्हा, असंवैधानिक तरीके से सरकार बनाने का आरोप

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में राजनीतिक उठापटक के बीच बीएस येदुरप्पा के सीएम पद की शपथ लेने के विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा धरने पर बैठ गए हैं। सिन्हा राष्ट्रपति भवन के सामने धरने पर बैठे हैं। यशवंत सिन्हा ने अपने धरने को लेकर ट्वीट किया, 'बीजेपी द्वारा कर्नाटक में असंवैधानिक तरीके से जो सरकार बनाई गई है उसके खिलाफ मैं राष्ट्रपति भवन के सामने धरने पर बैठा हूं आप सभी से अनुरोध है कि लोकतंत्र बचाने के लिए मेरे साथ आइए।'

Yashwant sinha protest president house over yedurappa oath in karnataka

इससे पहले यशवंत सिन्हा ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे खुशी है मैंने पार्टी (भाजपा) छोड़ दी, जो इतनी बुरी तरह से कर्नाटक में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने की कोशिश कर रही है। अगर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में यह पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर सकेगी तो ऐसा ही वहां भी करेगी। आप मेरी चेतावनी को ध्यान रखिएगा। यशवंत सिन्हा ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि कर्नाटक में आज जो कुछ भी हो रहा है क्या ये रिहर्सल है जो लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली में देखने को मिलेगा।

कर्नाटक में बीजेपी विधायक दल के नेता बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल वजुभाई वाला ने गुरुवार को सुबह नौ बजे राजभवन में येदियुरप्पा को सीएम पद शपथ दिलाई। 75 वर्षीय येदियुरप्पा ने बीजेपी के केंद्रीय और राज्य के नेताओं और नवनिर्वाचित विधायकों की मौजूदगी में शपथ ली। भाजपा के पास 104 विधायक हैं। वहीं कांग्रेस के पास 78, जेडीएस के पास 38 और दो निर्दलीय विधायक हैं। जेडीएस को कांग्रेस का समर्थन है, ऐसे में राज्यपाल के भाजपा को सरकार बनाने के लिए बुलाने और शपथ दिलाने को विपक्ष गलत कह रहा है।

<strong>कर्नाटक राज्यपाल को आरएसएस का आदमी बता घिरे उदय चोपड़ा, इतना सुनना पड़ा कि हो गए खिसियाने</strong>कर्नाटक राज्यपाल को आरएसएस का आदमी बता घिरे उदय चोपड़ा, इतना सुनना पड़ा कि हो गए खिसियाने

Comments
English summary
Yashwant sinha protest president house over yedurappa oath in karnataka
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X