क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इतना ट्रोल हुए कि परेशान हो गए यशवंत सिन्हा, बोले- शोक संदेश पर भी मुझे गालियां दी जाती हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व केंद्री मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक ट्वीट पर सोशल मीडिया के प्रति अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्रोल करने वालों के लिए ट्वीट कर एक संदेश लिखा। मंगलवार को यशवंत सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा कि 'दो बार मैंने किसी के मरने पर शोक संदेश ट्वीट किया था। इस पर भी ट्रॉल्स ने मुझे गाली ही नहीं दी बल्कि यह भी कामना की की मैं भी मर जाऊं। क्या मैं ट्विटर पर बना रहूं या छोड़ दूं? क्या यह हम जैसे लोगों के लिए नहीं है? केवल गाली देने वालों के लिए है।'

सिन्हा ने पूछा ट्विटर पर रहूं या छोड़ दूं और फिर हो गए ट्रोल

यशवंत सिन्हा इस ट्वीट पर भी बुरी तरह से ट्रोल हो गए। हालांकि कई लोगों ने उन्हें ट्रोल्स की परवाह न करते हुए ट्विटर पर बने रहने की सलाह दी। दरअसल यशवंत सिन्हा ने एक्टर गिरीश कर्नाड के निधन पर शोक संदेश लिखा था जिसपर कुछ ट्रोल उनकी मरने की तारीख पूछने लगे। सिन्हा ने इसी बात से आहत होकर नया पोस्ट किया था जिसमें वे पूछ रहे थे कि ट्विटर पर रहूं या छोड़ दूं।

'अब मैं ट्विवटर पर बना रहूंगा'

इसके बाद गुरुवार को यशवंत सिन्हा ने एक और ट्वीटकर ट्विटर पर बने रहने की बात कही। उन्होंने लिखा- 'मैंने लोगों का रिएक्शन देखा। मैं ट्विटर पर बना रहूंगा और अपनी बात बेबाक कहता रहूंगा चाहे मेरे दुश्मन मुझे कितनी भी गाली दें।' इस पोस्ट में भी यशवंत सिन्हा ने 'गाली' को 'गली' लिख दिया तो लोग उनकी गलतियां निकालने लगे।

बीते साल ले चुके है सक्रिय राजनीति से सन्यास

बीते साल ले चुके है सक्रिय राजनीति से सन्यास

यशवंत सिन्हा ने साल 2018 में पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। यहां उन्होंने सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की थी। बीजेपी से अलग होते हुए यहां उन्होंने कहा था कि ‘लंबे अरसे से भारतीय जनता पार्टी के साथ जो मेरा संबंध है आज मैं वो संबंध विच्छेद कर रहा हूं।'

यह भी पढ़ें- अजित डोवाल को कैबिनेट रैंक दिए जाने पर यशवंत सिन्हा ने उठाए सवाल, कही बड़ी बात

Comments
English summary
yashwant sinha got fed up with troller, wrote this message
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X