क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

XLRI:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खास तोहफा, दिल्ली-एनसीआर कैंपस में विशेष सेंटर स्थापित

Google Oneindia News

नई दिल्ली: झारखंड के जमशेदपुर स्थित देश के प्रतिष्ठित जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एक्सएलआरआई) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक और कीर्तिमान बनाया है। इसने अपने दिल्ली-एनसीआर कैंपस में एक जेंडर इक्वलिटी और इंक्लूसिव लीडरशिप सेंटर स्थापित किया है। एक्सएलआरआई का यह कैंपस गुरुग्राम से 45 मिनट की ड्राइव पर झज्जर में स्थित है। इस सेंटर का लक्ष्य उद्योग और शिक्षा के बीच के जुड़ाव को मजबूत करना है, जिससे आर्थिक गतिविधियों में जेंडर इनइक्वलिटी को खत्म किया जा सके और महिलाओं को भी लीडरशिप की समान भूमिका के लिए तैयार किया जा सके।

The countrys prestigious Xavier School of Management (XLRI) based in Jamshedpur has created another record on the occasion of International Womens Day. It has set up a Gender Equality and Inclusive Leadership Center at its Delhi-NCR campus

जेंडर इक्वलिटी और इंक्लूसिव लीडरशिप सेंटर
एक्सएलआरआई ने हमेशा से राष्ट्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयास किया है और इसका जेंडर इक्वलिटी और इंक्लूसिव लीडरशिप सेंटर, महिलाओं को आर्थिक रूप से फायदेमंद गतिविधियों से जोड़ने के लिए बहुत ही सार्थक पहल माना जा सकता है। इसके जरिए देश का यह प्रतिष्ठत मैनेजमेंट संस्थान आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की बराबर भागीदारी सुनिश्ति करके समाज में बेहतर संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है। तथ्य ये है कि यह एक ऐसी संस्था है जो नैतिकता, स्थिरता और सामाजिक उद्यमिता जैसे मुद्दों पर तब से काम कर रहा है, जब इन्हें खास महत्त्व नहीं दिया जाता था।

The countrys prestigious Xavier School of Management (XLRI) based in Jamshedpur has created another record on the occasion of International Womens Day. It has set up a Gender Equality and Inclusive Leadership Center at its Delhi-NCR campus

महिलाओं की रोजमर्रा की जिंदगी में बदलाव लाने की पहल
इस सेंटर के जरिए संस्थान भारतीय महिलाओं की रोजमर्रा की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए अपने प्रोफेशन में कामयाबी हासिल कर चुके इसके पूर्व छात्रों और उद्योग जगत के लोगों को साथ लाएगा, जो एक्सएलआरआई के साथ मिलकर इसके लिए हर मुमकिन पहल करेंगे। इस सेंटर की अगुवाई एक्सएलआरआई में ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर की एसिस्टेंट प्रोफेसर श्रेयषी चक्रवर्ती करेंगी। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने सितंबर, 2020 में जो 14वां जेंडर पैरिटी रिपोर्ट जारी किया था, उसमें भारत की रैंकिंग बहुत ही दयनीय यानी 112वीं थी। कोविड-19 महामारी ने लैंगिक असमानता की चुनौतियों को और बढ़ा दिया है। इसलिए महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उनकी आर्थिक गतिविधियों को बहुत ज्यादा प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। जबकि, जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डायरेक्टर फादर पी क्रिस्टी एसजे ने कहा है कि, 'हमारा लक्ष्य आने वाले 5 से 10 वर्षों में वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी रणनीतिक और व्यापक पहल के जरिए महत्वपूर्ण तरीके से बढ़ाना है। जेंडर इक्वलिटी और इंक्लूसिव लीडरशिप सेंटर की स्थापना उसी दिशा में पहला कदम है।

The countrys prestigious Xavier School of Management (XLRI) based in Jamshedpur has created another record on the occasion of International Womens Day. It has set up a Gender Equality and Inclusive Leadership Center at its Delhi-NCR campus

बता दें कि झज्जर में एक्सएलआरआई का दिल्ली-एनसीआर ग्रीन कैंपस 37 एकड़ में फैला है, जहां वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। जबकि, इस्पात नगर जमशेदपुर में स्थित जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, देश का एक प्रमुख और निजी प्रबंधन संस्थान है। इसकी स्थापना 1949 में हुई थी। पिछले सात दशकों में इस मैनेजमेंट संस्थान ने बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में दुनिया भर में अपनी खास पहचान कायम की है।

इसे भी पढ़ें- Google का बहुत बड़ा वादा, भारत की 10 लाख ग्रामीण महिला उद्यमियों की मदद करेगाइसे भी पढ़ें- Google का बहुत बड़ा वादा, भारत की 10 लाख ग्रामीण महिला उद्यमियों की मदद करेगा

Comments
English summary
The country's prestigious Xavier School of Management XLRI based in Jamshedpur has created another record on the occasion of International Women's Day. It has set up a Gender Equality and Inclusive Leadership Center at its Delhi-NCR campus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X