क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूजर की जेब में फटा Xiaomi का Redmi 6A, निकलने लगा धुंआ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। स्मार्ट फोन यूं तो आपको कई सारी सहूलियत देता है, जिसके चलते आपकी रोजमर्रा की जिंदगी काफी आसान हो जाती है। लेकिन इसके इस्तेमाल में कई खतरे भी हैं। स्मार्ट फोन में विस्फोट एक बड़ी समस्या है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। ताजा मामला आंध्र प्रदेश का सामने आया है, जिसमे लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियोमी का फोन ब्लास्ट हो गया। यह फोन एक व्यक्ति के जेब में ही फट गया, जिसकी वजह से व्यक्ति घायल हो गया।

गर्म होकर फटा

गर्म होकर फटा

फोसबाइट की खबर के अनुसार मधु बाबू जब ऑफिस जा रहे थे तो उसी दौरान जब उन्होंने अपनी गाड़ी स्टार्ट की तो उन्हें महसूस हुआ कि जेब में रखा हुआ शियोमी का रेडमी 6-ए फोन धीरे-धीरे गर्म हो रहा है। तभी कुछ ही देर में फोन अपने आप ब्लास्ट हो गया और उनकी जेब से धुंआ निकलने लगा। जिसके बाद घबराकर मधु ने अपना फोन सड़क पर फेंक दिया। जिसके बाद उनका फोन आग की लपटों में पूरी तरह से जल गया। इस हादसे में मधु को थोड़ी चोट भी आई है। घटना के बाद मधु का कहना है कि फोन जिस तरह से जल रहा था मानो किसी ने इसमे केरोसिन का तेल डालकर आग लगा दी है।

फोन कवर जलकर राख

फोन कवर जलकर राख

मधु ने बताया कि उनका फोन पूरी तरह से जल गया, यही नहीं फोन का कवर भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया। उन्होंने कहा कि अगर फोन में कवर ना होता तो उन्हें काफी गंभीर चोट आ सकती थी। मधु ने बताया कि उन्होंने अप्रैल 2019 में यह फोन खरीदा था। उन्होंने बताया कि 4- 5 महीने तक मेरा फोन सही से काम कर रहा था, लेकिन इसके बाद इसमे दिक्कत आने लगे। जब फोन में धमाका हुआ तो उससे दो घंटे पहले उन्होंने फोन चार्ज किया था।

जांच करेगा शियोमी

जांच करेगा शियोमी

फोन की तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि उसमे कवर लगा हुआ था। फोन को देखने से पता चलता है कि इसकी बैटरी में धमाका हुआ था। इस घटना की पूरी जानकारी शियोमी कंपनी को दे दी गई है। कंपनी की ओर से फोन की जांच की बात कही गई है। जिसके बाद ही इस बात की जानकारी मिल पाएगी कि आखिर फोन में विस्फोट क्यों हुआ।

इसे भी पढ़ें- 4 किमी तक सड़क पर बिखरे मिले '100-100' के फटे नोट, लूटने को मची होड़इसे भी पढ़ें- 4 किमी तक सड़क पर बिखरे मिले '100-100' के फटे नोट, लूटने को मची होड़

Comments
English summary
Xiaomi Red mi 6A Smartphone exploads in the users pocket.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X