क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Xiaomi Mi Max 3: कल होने वाले लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स हुए लीक

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। Xiaomi Mi Max 3 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने में अभी एक दिन बचा है। कंपनी फोन के पक्ष में माहौल बनाने के लिए हर दिन नए टीजर जारी कर रही है। इसी बीच Xiaomi के संस्थापक बिन लिन ने शाओमी मी मैक्स 3 स्मार्टफोन का आधिकारिक रेंडर सार्वजनिक कर दिया है। उन्होंने Xiaomi Mi Max 3 डिवाइस की कई तस्वीरें इंटरनेट पर पोस्ट की हैं। इनमें हैंडसेट का हर हिस्सा नज़र आ रहा है। इसके अलावा फोन के कलर वेरिएंट और कीमत का भी खुलासा हो गया है। ऐसी उम्‍मीद जताई जा रही है कि फोन की कीमत 11,200 रुपए से लेकर 20,300 रुपए तक होगी। ये उसके वैरिएंट पर निर्भर करेगा।

कितने एमएच की होगी बैटरी, इस बात का भी हुआ खुलासा

कितने एमएच की होगी बैटरी, इस बात का भी हुआ खुलासा

लिन ने अपने वीबो पेज पर इन तस्वीरों को साझा किया और पुष्टि कर दी है कि Xiaomi Mi Max 3 में 6.9 इंच स्क्रीन व 5500 एमएएच की बैटरी होगी। उन्होंने बाताया कि डिस्प्ले बड़ी है, लेकिन फिर भी फोन हाथ में बड़ा महसूस नहीं होता। ऐसा फोन में चारों तरफ दिए गे पतले किनारों के चलते हैं। तस्वीरों से खुलासा होता है कि शाओमी मी मैक्स 3 डिस्प्ले नॉच के साथ नहीं आता और इसमें ऊपर व नीचे की तरफ थोड़ी सी चिन है। स्मार्टफोन मेटल यूनिबॉडी के साथ आता है और इसमें रियर पर वर्टिकल ड्यूल कैमरा सेटअप है।

वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं

वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं

तस्वीरों में दिख रही डिवाइस काफी पतली है और इसके ऊपरी किनारे पर एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक है जबकि नीचे की तरफ स्पीकर्स और यूएसबी टाइप-सी दिए गए हैं। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। मी मैक्स 3 में दांयीं तरफ पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं। लिन द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में हैंडसेट को ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट्स में देखा जा सकता है।

8 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर से लैस होगा

8 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर से लैस होगा

शाओमी के सह-संस्थापक बिन लिन ने एक अलग पोस्ट में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक किए हैं। यह फोन 8 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर से लैस होगा। इसका 6.9 इंच का पैनल 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। याद रहे कि Mi Max 3 को गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, इस फोन की उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। हम इसकी बिक्री जल्द ही शुरू होने की उम्मीद कर सकते हैं।

Comments
English summary
Xiaomi’s Mi Max 3 China launch is set for July 19. Ahead of its debut, Xiaomi has posted an official teaser image of the upcoming phone on the Redmi Weibo account.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X