क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नए रूप में IRCTC, पहले से तेज और आसान, पढ़ें फीचर्स और टिकट बुकिंग का तरीका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए IRCTC की वेबसाइट को अपग्रेड किया है। आईआरसीटीसी ने की वेबसाइट अब नए रंग रूप में नजर आ रही है, हालांकि अभी इस वेबसाइट का बीटा वर्जन ट्राइल किया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की नए अवतार में नजर आने लगेगी। आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट में यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने की भरपूर कोशिश की गई है। वहीं वेबसाइट को बेहद आसान बनाया गया है। आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट के ट्रायल के लिए आप वेबसाइट के ऊपर जाकर 'Try New Version of Website' आइकन पर क्लिक करके कर सकते हैं। रेलवे बीटा वर्जन वेबसाइट को लेकर यूजर्स के एक्सपीरियंस का फीडबैक जानना चाहती है, ताकि लोगों के सुझाव के मुताबिक साइट में जरूरी बदलाव और सुधार किए जा सके।

 IRCTC की नई वेबसाइट

IRCTC की नई वेबसाइट

आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट में आप को ट्रेन में उपलब्ध सीटों के बारे में सर्च करने के लिए लॉगइन करने की जरूरत नहीं है। यानि लॉगइन करने में आपका समय बचेगा और आप सीट उपलब्धता की स्थिति को देखते हुए लॉगइन कर अपने लिए टिकट बुक कर सकेंगे।

 वेबसाइट में किए गए कई बदलाव

वेबसाइट में किए गए कई बदलाव

नई वेबसाइट में यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फॉन्ट साइज़ को बदलने की सुविधा दी गई है। नए लुक और फील के साथ कई नए फिल्टर शामिल किए गए हैं। आप अपनी सुविधा के मुताबिक यात्रा की प्लानिंग के लिए क्लास-वाइज़, ट्रेन-वाइज़, डेस्टिनेशन वाइज़, डिपार्चर/अराइवल, कोटा-वाइज़ जैसे फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके सर्च को काफी बेहतर बनाता है।

 'Waitlist prediction' फीचर

'Waitlist prediction' फीचर

नई वेबसाइट में आप अपना प्रोफाइल, माय ट्रांजेक्शन, लिंक योर आधार, एड/ डिलीट फेवरेट जर्नी लिस्ट, प्रिफर्ड बैंक के विकल्प को सेव कर सकते हैं। माय ट्रांजेक्शन में आप बुक्ड टिकट हिस्ट्री, टीडीआर स्टेटस और टिकट कैंसिलेशन हिस्ट्री विकल्प देख सकते है। इतना ही नहीं नई वेबसाइट में आपको 'Waitlist prediction' फीचर भी मिलता है। इस फीचर में आप वेटलिस्ट या फिर RAC के कन्फर्म होने की संभावना को देख सकते हैं। आप CNF Probability पर क्लिक करके यह जान सकते हैं कि आपके टिकट के कन्फर्म होने की संभावना कितनी है।

 बुक होगी टिकट हिस्ट्री

बुक होगी टिकट हिस्ट्री

रेलवे की नई वेबसाइट को बेहतर नेविगेशन के लिए मोबाइल, डेस्कटॉप, लैपटॉप और टैबलेट के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। इस वेबसाइ में बुक्ड टिकट हिस्ट्री में रेल यात्री अपने अब तक बुक किए गए टिकटों की हिस्ट्री जान सकते हैं। इसी ऑप्शन से यूजर्स, टिकट कैंसिल, SMS सुविधा, टिकट प्रिटिंग,विकल्प ट्रेन और बोर्डिग स्टेशन का नाम बदलने की सुविधा भी पा सकते हैं। नई वेबसाइट में आपको 120 दिनों के लिए ट्रेन में बर्थ उपलब्धता सर्च करने का ऑप्शन मिलता है।

Comments
English summary
Railway's online travel portal, www.irctc.co.in, has now launched beta version of its new user interface which has more user-friendly features and offers easier navigation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X