क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा पुलिस से 'धाकड़ गर्ल' बबीता फोगाट का इस्तीफा, लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव

Google Oneindia News

Recommended Video

Babita Phogat may contest election on BJP Ticket in upcoming Haryana Polls| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बबीता फोगाट का हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है, बता दें कि बबीता फोगाट ने 13 अगस्त को इस्तीफा देने के बारे में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था, कहा जा रहा है कि सक्रिय राजनीति में आने के लिए बबीता ने इस्‍तीफा दिया था, ऐसी चर्चा है कि बबीता इस बार हरियाणा की बाढड़ा या चरखी दादरी सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं, आपको बता दें कि एक महीने पहले यानी कि 12 अगस्त को महिला पहलवान बबीता ने अपने पिता महावीर फोगाट के साथ बीजेपी ज्वॉइन की थी, तब से ही बवीता के चुनाल लड़ने की अटकलें लग रही हैं और अब बवीता के इस्तीफे की बात सामने आने के बाद इस बात को और भी बल मिल गया है।

बबीता फोगाट ने दिया इस्तीफा

बबीता फोगाट ने दिया इस्तीफा

बबीता फोगाट ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद ट्वीट किया था कि आज भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर राजनीति में नई शुरुआत कर रही हूं, आप सबसे भी आह्वान करती हूं कि आप भी भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करें।

यह पढ़ें: बार्डर पर भारत और चीन के सैनिकों में भिड़त, जमकर हुई धक्का-मुक्की, पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्ष अड़ेयह पढ़ें: बार्डर पर भारत और चीन के सैनिकों में भिड़त, जमकर हुई धक्का-मुक्की, पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्ष अड़े

बवीता ने किया ये Tweet

जबकि इससे पहले बवीता के पिता और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके महावीर फोगाट ने भी बीजेपी की तारीफ की थी, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाकर और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने का बड़ा काम किया है। हरियाणा में मनोहरलाल खट्टर की अगुवाई वाली बीजेपी ने पारदर्शी सरकार दी है और भर्ती किए गए युवाओं की बिना किसी भेदभाव के नियुक्ति की है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं बवीता

कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकीं बबीता फोगाट जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जोरदार समर्थन किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'लठ गाड़ दिया, धुम्मा ठा दिया।'

 रिएलिटी टीवी शो 'नच बलिए' में बवीता

रिएलिटी टीवी शो 'नच बलिए' में बवीता

स्टार प्लस के मशहूर रिएलिटी टीवी शो 'नच बलिए' में अपने मंगेतर विवेक सुहाग के साथ नजर आईं बवीता इसी साल शादी कर सकती हैं, मालूम हो कि जून 2019 में ही बवीता ने अपनी शादी की बात कन्फर्म करते हुए विवेक संग अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए अपने रिलेशन के बारे में दुनिया को बताया था।

कौन है विवेक सुहाग

कौन है विवेक सुहाग

विवेक सुहाग भी पेशे से पहलवान हैं और साल 2018 में विवेक सुहाग ने 'भारत केसरी पुरस्कार' अपने नाम किया था, झज्जर जिले के गांव मातनहेल निवासी विवेक सुहाग का परिवार नजफगढ़ में रहता है, बबीता के पिता द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महाबीर फोगाट ने अपनी बेटी की पसंद पर मोहर लगा दी है, बवीता और विवेक की पहली मुलाकात एक नेशनल कैंप में हुई थी, जहां दोनों में दोस्ती हुई और अब फिर दोस्ती ने प्रेम की शक्ल ले ली, बवीता ने ये बात अपने पिता को बताई, जिन्होंने इस रिश्ते को अपना आशीष दे दिया, आपको बता दें कि विवेक सुहाग फिलहाल भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं। ऐसा अनुमान है कि नवंबर के अंतिम या दिसंबर के प्रथम सप्ताह में बबीता और विवेक शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

यह पढ़ें: Chandrayaan 2: 'लैंडर विक्रम' पर मंडराया माइनस 200 डिग्री का खतरा, जानिए क्या कर रहा है ISRO?यह पढ़ें: Chandrayaan 2: 'लैंडर विक्रम' पर मंडराया माइनस 200 डिग्री का खतरा, जानिए क्या कर रहा है ISRO?

Comments
English summary
International wrestler and recent Bharat Janata Party joinee Babita Phogat has resigned from Haryana Police as the state nears elections. She has resigned from her post as an inspector.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X