क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#WorldPoetryDay: अमिताभ ने किया पिता हरिवंश राय को याद, लिखी दिल छू लेने वाली कविता

Google Oneindia News

मुंबई।आज विश्व कविता दिवस है, यूनेस्को ने 21 मार्च को विश्व कविता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा वर्ष 1999 में की थी, जिसका उद्देश्य को कवियों और कविता की सृजनात्मक महिमा को सम्मान देना था। कहते हैं ना जहां ना पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि, क्योंकि कवि के शब्द दिल की गहराई से निकलते हैं और सीधा दिल पर असर करते हैं। माना भी जाता है कि शब्दों का असर तलवार से भी तेज होता है, इसलिए हमेशा इंसान को सोच-समझकर शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।

अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद किया

अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद किया

आज इस महान दिवस पर बहुत सारे लोगों ने ट्विटर पर देश के महाव कवियों को अपनी-अपनी तरह से शुभकामनाएं दी हैं लेकिन जिस तरह से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन को याद किया है, वो अपने आप में अनुपम है।

अमिताभ बच्चन ने कविता दिवस पर एक कविता पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है 'केवल एक दिवस देते हो कवि, कविता के लिए,...आश्चर्य होता होगा सभी कवि दिग्गजों के लिए,... जानते नहीं हो तुम विश्व के आचरण को, जीव जीवनी, प्रति क्षण कविता होती है सर्व प्रिये!'। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता और महान कवियों में से एक हरिवंश राय बच्चन को भी याद किया है और उनके साथ एक फोटो भी पोस्ट की है।

हरिवंश राय बच्चन का जन्म

हरिवंश राय बच्चन का जन्म

आपको बता दें कि अमिताभ के पिता और महान कवि हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवंबर 1907 को हुआ है। वे हिन्दी के एक प्रसिद्ध कवि और लेखक थे। इलाहाबाद के कायस्थ परिवार में जन्मे बच्चन को बाल्यकाल में 'बच्चन' कहा जाता था जिसका शाब्दिक अर्थ बच्चा या संतान होता है । इन्होंने कायस्थ पाठशालाओं में पहले उर्दू की शिक्षा ली जो उस समय कानून की डिग्री के लिए पहला कदम माना जाता था । इसके बाद उन्होने प्रयाग विश्वविद्यालय से अंगरेजी में एम ए और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पी एच डी किया।

पद्म भूषण से सम्मानित

पद्म भूषण से सम्मानित

1926 में 19 वर्ष की उम्र में उनका विवाह श्यामा बच्चन से हुआ जो इस समय 14 वर्ष की थी । लेकिन 1936 में श्यामा की टीबी के कारण मृत्यु हो गई । पांच साल बाद 1941 में बच्चन ने एक पंजाबी महिला तेजी सूरी से विवाह किया जो रंगमंच तथा गायन से जुड़ी हुई थीं । इसी समय उन्होंने नीड़ का पुनर्निर्माण जैसे कविताओं की रचना की । तेजी बच्चन से अमिताभ तथा अजिताभ दो पुत्र हुए । तेजी बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन द्वारा शेक्सपियर के अनूदित कई नाटकों में अभिनय का काम किया है । हरिवंश राय बच्चन को भारत सरकार द्वारा सन 1976 में साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

Read Also: इमोशनल कविता के साथ इरफान ने पोस्ट की अपनी परछाई की फोटो, ऊपर वाले से मांगी दुआ Read Also: इमोशनल कविता के साथ इरफान ने पोस्ट की अपनी परछाई की फोटो, ऊपर वाले से मांगी दुआ

Comments
English summary
Actor Amitabh Bachchan Remembers His Father and Great Poet Harivansh Rai Bachchan on World Poetry Day. He posted Touching Poetry on Twitter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X