क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में पाया जाता है ये खास सांप, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में बेच रहे तस्कर

Google Oneindia News

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में 16 जुलाई को वर्ल्ड स्नेक डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद सांपों के प्रति लोगों को जागरुक करना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में 2500 से ज्यादा तरह के सांप पाए जाते हैं, लेकिन उसमें से सिर्फ 10 प्रतिशत सांप ही जहरीले होते हैं। सांप के जहर से कई तरह की दवाइयां बनती हैं। जिस वजह से इनकी तस्करी बढ़ गई है। इसके लिए सरकार ने कड़े नियम बनाए हैं। कुछ सांप तो ऐसे हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में होती है।

रेड सेंड बोआ यानी दोमुंहा सांप

रेड सेंड बोआ यानी दोमुंहा सांप

भारत के मरुस्थलीय इलाके यानी राजस्थान में लाल रंग का एक खास सांप पाया जाता है। जिसका नाम रेड सेंड बोआ है। स्थानीय भाषा में इस दोमुंहा सांप भी कहते हैं। दवा से लेकर तांत्रिक विद्या में इस सांप का काफी इस्तेमाल होता है, जिस वजह से इसकी स्मगलिंग बढ़ गई है। तस्कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 3 करोड़ से 25 करोड़ के बीच बेचते हैं। सरकार ने 1972 के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत इसे संरक्षित घोषित किया है। इसकी तस्करी करने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है।

बीमारियों के ठीक होने का दावा

बीमारियों के ठीक होने का दावा

भारत में इस सांप का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है। इस वजह से बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इसकी बड़े पैमाने पर तस्करी होती है। वहीं मध्य एशिया के देशों में ये माना जाता है कि इसका मांस खाने से कई बीमारियां ठीक हो जाती हैं। कुछ लोग इस सांप का इस्तेमाल शारीरिक और यौन शक्ति बढ़ाने में भी करते हैं, हालांकि ये सब दावे हवा-हवाई हैं, इसका कोई वैज्ञानिक कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

इंसानों के लिए नहीं खतरनाक

इंसानों के लिए नहीं खतरनाक

वैज्ञानिकों के मुताबिक ये सांप बहुत ही शांत प्रवृत्ति के होते हैं और इनमें ज्यादा जहर भी नहीं होता है। ये आमतौर पर छोटे जानवरों जैसे चूहा, कीड़े आदि का शिकार करते हैं। दोमुंहा सांप का मतलब ये नहीं है कि इनके दो मुंह होते हैं। इनकी पूंछ की बनावट ऐसी होती है, जो मुंह की तरह लगती है। वहीं खतरा देखने पर ये पूंछ को भी फन की तरह हवा में उठा लेते हैं। भारत के अलावा ये पाकिस्तान और ईरान में भी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। तस्करी को देखते हुए भारत सरकार इनके संरक्षण के लिए हर संभव कदम उठा रही है।

UP: घर के अंदर से अचानक निकले एक दर्जन कोबरा सांप...मोहल्ले में मचा हड़कंपUP: घर के अंदर से अचानक निकले एक दर्जन कोबरा सांप...मोहल्ले में मचा हड़कंप

English summary
world snake day 2020: unknown facts of red sand boa
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X