क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्‍वीरों में देखिए पर्यावरण दिवस

Google Oneindia News

पांच जून को दुनिया के साथ ही साथ पूरे देश में पर्यावरण दिवस मनाया गया। चिलचिलाती गर्मी के बीच लोगों को पर्यावरण बचाने की बात भी याद आई।

लोगों ने अपने-अपने तरीकों से लोगों को पर्यावरण बचाने की सीख दी। कहीं स्‍कूली बच्‍चों ने रैलियां निकालीं तो कहीं किसी ने अपनी मूंछों के जरिए लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की।

आप भी तस्‍वीरों के जरिए देखिए कि कैसे बीकानेर से लेकर राजस्‍थान तक लोगों ने पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों को पर्यावरण की अहमियत और इसे बचाने की सीख दी। आगे की स्‍लाइड्स में देखिए पर्यावरण दिवस के कुछ खास अंदाज।

गुलजार की 'ग्रीन पोएम्‍स'

गुलजार की 'ग्रीन पोएम्‍स'

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार, शायर और दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार हासिल करने वाले गुलजार ने इस खास मौके पर अपनी किताब 'ग्रीन पोएम्‍स' को पटना में लांच किया।

यह तरीका है निराला

यह तरीका है निराला

उत्‍तर प्रदेश के इलाहाबाद में लड़कियों ने अपने चेहरे को पेंट करके लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आने की अपील की।

स्‍कूटर से दिया मैसेज

स्‍कूटर से दिया मैसेज

यह हैं गीनीज बुक रिकॉर्ड होल्‍डर राजेंद्र तिवारी। गुरुवार को पर्यावरण दिवस के मौके पर इन्‍होंने कुछ इस अंदाज में पर्यावरण बचाने का संदेश लोगों को दिया।

 मूंछों के साथ दी पेड़ को जादू की झप्‍पी

मूंछों के साथ दी पेड़ को जादू की झप्‍पी

बीकानेर के गिरधर व्‍यास जिनकी मूंछों की लंबाई सबको हैरान कर देती है, ने पर्यावरण दिवस के मौके पर अपनी मूंछों के साथ आम के पेड़ को एक जादू की झप्‍पी दी।

जीवन के दो खर-दूषण

जीवन के दो खर-दूषण

गुड़गांव के एक स्‍कूल में पढ़ने वाली इन बच्चियों ने पर्यावरण दिवस के मौके पर एक रैली निकाली। इस रैली के दौरान उन्‍होंने जो पोस्‍टर लिए हुए थे उन पर लिखी बातों ने सबका ध्‍यान अपनी ओर खींचा।

समझाई रिन्‍यूबल एनर्जी की महत्‍ता

समझाई रिन्‍यूबल एनर्जी की महत्‍ता

बैंगलोर में पर्यावरण दिवस के मौके पर ग्रीन समिट 2014 का आयोजन किया गया था। इस दौरान लोगों को रिन्‍यूबल एनर्जी के बारे में बताया गया। इस मौके पर आए प्रतिनिधिमंडल ने एक इंडिया रिन्‍यबूल एनर्जी स्‍टेटस रिपोर्ट 2014 जारी की।

बचाएं पर्यावरण और लाएं एक अंतर

बचाएं पर्यावरण और लाएं एक अंतर

गुवाहाटी में बच्‍चों ने इस मौके पर एक रैली निकाली। इन बच्‍चों ने लोगों को संदेश दिया कि आज पर्यावरण बचाएं और अपना बेहतर भविष्‍य सुनिश्चित करें।

स्‍टे ग्रीन स्‍टे हैप्‍पी

स्‍टे ग्रीन स्‍टे हैप्‍पी

पर्यावरण दिवस के मौके पर बैंगलोर के कुछ स्‍कूली बच्‍चों ने कुछ रोचक संदेशों के साथ प्‍लेकार्ड्स तैयार किए और इस दिन को और खास बना डाला।

फैशन और पर्यावरण

फैशन और पर्यावरण

लखनऊ ने पर्यावरण दिवस पर मॉडल्‍स ने कुछ खास कास्‍ट्यूम पहनकर इस दिन को फैशन का रंग दे दिया और साथ ही लोगों को जागरुक करने का प्रयास भी किया।

Comments
English summary
People and kids tried to aware people on the occasion of world environment day across the nation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X