क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गरीबी को कम करने में भारत के प्रयास को विश्व बैंक ने सराहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में गरीबी एक बड़ी समस्या है, लेकिन आंकड़ों के अनुसार वर्ष 1990 से देश की गरीबी में काफी हद तक सुधार हुआ है और गरीबी दर अब आधी रह गई है। पिछले वर्ष की बात करतें तो भारत ने 7 फीसदी से अधिक की रफ्तार से आर्थिक वृद्धि की थी। मंगलवार को विश्वबैंक की ओर से भारत के सार्थक प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा गया है कि भारत में गरीबी कम हुई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठक से पहले विश्वबैंक की ओर से कहा गयाहै कि भारत में गरीबी को दूर करने के लिए काफी अहम कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा पर्यावरण में बदलाव के अहम मुद्दों पर भी भारत ने दुनिया के अगुवा के तौर पर काम किया है।

world bank

1990 से अबतक गरीबी आधी हुई
विश्वबैंक की ओर से कहा गया है कि पिछले 15 वर्षों में भारत ने 7 प्रतिशत से अधिक की आर्थिक वृद्धि हासिल की है और 1990 के बाद गरीबी को आधा कर दिया गया है। यही नहीं भारत ने तमाम मानव सूचकांकों में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत की वृद्धि रफ्तार को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगले एक दशक में भारत में अति गरीबी को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। हालांकि विश्वबैंक की ओर से कहा गया है कि उसे अपने संसाधनों को बेहतर बनाना होगा। भारत को कृषि उत्पादन को बढ़ाना होगा, इसके लिए जमीन का बेहतर इस्तेमाल की जरूरत है।

विश्वबैंक ने दिया सुझाव
भारत को अति गरीबी से बाहर निकालने के लिए विश्वबैंक ने कुछ सुझाव भी दिए हैं। विश्वबैंक की ओर से कहा गया है कि बेहतर जल प्रबंधन के माध्यम से अधिक मूल्यवर्धन किया जा सकता है। इसके अलावा पानी के इस्तेमाल की कीमत को भी बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही भारत को कार्बन उत्सर्जन वाले विद्युत उत्पादन को भी बढ़ाने की जरूरत है। विश्वबैंक की ओर से कहा गया है 2030 तक भारत की जीडीपी 8.8 फीसदी तक पहुंच जाएगी, यानि भारत को 243 अरब डॉलर के निवेश की भी जरूरत होगी।

बेरोजगारी बड़ी समस्या
रोजगार के क्षेत्र में जिस तरह से भारत पिछड़ रहा है, उसपर भी विश्वबैंक की ओर से अहम टिप्पणी की गई है। विश्वबैंक की ओर से कहा गया है कि हर वर्ष 1.30 करोड़ लोग रोजगार पाने के लिए योग्य हो जाते हैं, लेकिन रोजगार सृजन सिर्फ 30 लाख ही हो पा रहा है। भारत के सामने जो सबसे बड़ी चुनौती है वह यह कि महिला कामगार कम हो रही हैं। भारत में महिलाओं की श्रमबल में कुल भागीदारी महज 27 फीसदी है, जोकि दुनिया में सबसे कम है।

इसे भी पढ़ें Video: 10 फुट के अजगर को छेड़ना पड़ा भारी, गले में फंदा लगा के ऐसा लिपटा, मुश्किल में फंस गई जानइसे भी पढ़ें Video: 10 फुट के अजगर को छेड़ना पड़ा भारी, गले में फंदा लगा के ऐसा लिपटा, मुश्किल में फंस गई जान

Comments
English summary
World bank praises India's effort to eradicate poverty.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X