क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Women's Day: आवाज को दबाओ मत...अपराध की बैंड बजा दो... देखें Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है, भारत में भी अब महिलाआों को लेकर लोगों का रवैया बदला है, महिलाएं भी अब अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रही हैं लेकिन आज भी देश में बहुत सारे स्थानों पर महिलाओं का खुलकर शोषण होता है, जिसके खिलाफ अब लड़कियों और महिलाओं को आवाज उठाने का वक्त आ गया है क्योंकि बिना आवाज उठाए आप शोषण से मुक्त नहीं हो सकती हैं, ये ही बात बताने की कोशिश की गई है Ootpataang Productions के वीडियो 'अपराध की बजा दो बैंड' में।

 खामोशी से आप शोषण से नहीं लड़ सकते हैं...

खामोशी से आप शोषण से नहीं लड़ सकते हैं...

जिसमें ये दिखाया गया है कि खामोशी से आप शोषण से नहीं लड़ सकते हैं, जब पानी सिर से ऊपर हो जाए तो विरोध करना जरूरी हो जाता है। इस वीडियो में एक लड़की एक घर में होली का रंग लेकर दाखिल होती है और जोर-जोर से चिल्लाकर कहती है 'बुरा ना मानो होली है' । घर मैं बैठे लोग उसे देखकर एकदम हैरान रह जाते हैं कि तभी एक लड़का वहां हाथ में पानी की बाल्टी लेकर बाथरूम से निकलता है।

आवाज को दबाओ मत...

आवाज को दबाओ मत...

वो लड़का, उस लड़की को अपने घर में देखकर हक्का-बक्का रह जाता है, इतने में वो लड़की उसके पास आकर कहती है, क्या हुआ तुम्हें, बड़ी जल्दी रंग हटा दिया, सुबह तो बड़ा रंग खेल रहे थे, और ऐसा कहकर वो लड़की उसके कमर और गाल पर रंग लगाती है और चिल्लाकर कहा कि क्यों तुम तो रंग खेलने के लिए काफी आतुर थे , अब क्या हुआ।

जो ना मानें उसकी बैंड बजा दो...

जो ना मानें उसकी बैंड बजा दो...

लड़के के घरवाले लड़की से पूछते हैं कि ये तुम क्या कर रही हो , जिसे सुनने के बाद लड़की बताती है कि आपका लड़का आपके दिए संस्कार भूल गया था, वो ही उसे याद दिला रही थी और ऐसा कहकर वो लड़की , लड़के के गाल पर जमकर तमाचा रसीद करती है और फिर फ्लैश बैक में सीन जाता है, जिसमें दिखाया जाता है कि वो लड़का जबरदस्ती लड़की के गाल, कमर और चेहरे पर रंग पोतते हुए कहता है कि 'बुरा ना मानो होली' है। फिर बैकग्राउंड से आवाज आती है को आवाज को दबाओ मत, सबको बता दें, जो ना मानें उसकी बैंड बजा दो।

स्वाभिमान की लड़की हर महिला को खुद लड़नी होती है...

स्वाभिमान की लड़की हर महिला को खुद लड़नी होती है...

वीडियो के जरिए लोगों को समझाने की कोशिश की गई है कि अपने हक और स्वाभिमान की लड़की हर महिला को खुद लड़नी होती है, इसलिए महिला दिवस पर हर महिला ये कसम खाए कि वो अन्याय नहीं सहेगी और जरूरत पड़ने पर आवाज भी उठाएगी वो भी बिना डरे।

Read Also: #Womens day: गूगल ने डूडल के जरिये किया महिला शक्ति को सलामRead Also: #Womens day: गूगल ने डूडल के जरिये किया महिला शक्ति को सलाम

Comments
English summary
Today International Women's day, here is touching video, Apraadh Ki Band Baja Do beacuse Its Time Requirement, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X