क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Womens day 2020: देश की सबसे बड़ी दानियों में से एक हैं नंदन नीलकेणी की पत्नी रोहिणी, जानिए उनके बारे में

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है, इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बधाई देते हुए अपना ट्विटर हैंडल देश की महान सात औरतों को समर्पित किया है, पूरा देश आज नारी शक्ति को सलाम कर रहा है,आज के दिन उन कुछ खास महिलाओं का भी जिक्र जरूरी है, जिन्होंने समाज के सामने सफलता की एक नई तस्वीर को पेश किया है, ऐसी ही महान हस्तियों में से एक हैं इन्फोसिस के चेयरमैन नंदन नीलेकणि की पत्नी रोहिणी नीलकेणी, जिन्हें लोग दानवीर के नाम से जानते हैं।

देश की सबसे बड़ी दानियों में से एक हैं रोहिणी

देश की सबसे बड़ी दानियों में से एक हैं रोहिणी

एजेंसी हुरून के मुताबिक भारत के सबसे बड़े दानियों में नंदन नीलकेणी की पत्नी रोहिणी दूसरे नंबर पर हैं। वे 'अर्घ्यम' संस्था चलाती हैं और इन्होंने अपनी आधी संपत्ति तक दान कर दी है।

यह पढ़ें: Women's Day 2020: मिलिए बिहार की ज्योत्सना झा से, जिसने पॉजिटिव सोच के दम पर जीता जहां, पढ़ें Exclusive Interviewयह पढ़ें: Women's Day 2020: मिलिए बिहार की ज्योत्सना झा से, जिसने पॉजिटिव सोच के दम पर जीता जहां, पढ़ें Exclusive Interview

'जो पैसा समाज के काम ना आ सके वो किसी काम का'

'जो पैसा समाज के काम ना आ सके वो किसी काम का'

आमतौर पर मीडिया से बेहद दूर रहने वाली रोहिणी कभी पत्रकार ही थीं, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं खुद को एक एक्टिविस्ट समझती आई हूं, समाज में पैसे कमाना पॉजिटिव माना जाता है, पर अगर उस पैसे का इस्तेमाल समाज के लिए नहीं हो सकता तो समाज किसी व्यक्ति को इतने पैसे कमाने ही क्यों देता है इसलिए मैंने पैस दान किए, जिससे समाज का भला हो।

खास बातें

खास बातें

इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलकेणी और उनकी पत्नी रोहिणी नीलकेणी ने The Giving Pledge संस्था के साथ मिलकर अपनी आधी संपत्ति दान करने का फैसला किया है। बता दें कि The Giving Pledge संस्था की शुरुआत साल 2010 में माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स और दिग्गज उद्योगपति वारेन बफेट द्वारा की गई थी।

4 भारतीय उद्योगपति ने किया है दान का ऐलान

4 भारतीय उद्योगपति ने किया है दान का ऐलान

The Giving Pledge संस्था के साथ अभी तक कुल 4 भारतीय उद्योगपति परिवार जुड़ चुके हैं। नीलकेणी से पहले विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी, बायोकॉन की चेयरपर्सन किरन मजूमदार शॉ और शोभा डेवलेपर्स के चेयरमैन पीएनसी मेनन The Giving Pledge संस्था के साथ जुड़ चुके हैं।

यह पढ़ें: Women's Day 2020: तन से ज्यादा मन की सुंदरता जरूरी, यह कहना है Beauty Diva मोहिनी पाटणकर का, पढ़ें Exclusive Interviewयह पढ़ें: Women's Day 2020: तन से ज्यादा मन की सुंदरता जरूरी, यह कहना है Beauty Diva मोहिनी पाटणकर का, पढ़ें Exclusive Interview

Comments
English summary
Infosys co-founder Nandan Nilekani and wife Rohini will donate 50 per cent of their wealth under Giving Pledge- a movement initiated by Microsoft founder Bill Gates and Melinda Gates because of society.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X