क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महज एक ट्वीट पर मासूम को सुषमा स्वराज ने मुहैया कराया पासपोर्ट, मां ने कहा शुक्रिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जिस तरह से ट्विटर पर लोगों की समस्या का समाधान करती हैं और लोगों के सवाल का जवाब ट्वीट के जरिए देती हैं उसको लेकर वह अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर से पासपोर्ट को लेकर महिला के ट्वीट पर फौरन सुनवाई करते हुए जिस तरह से पासपोर्ट विभाग ने तेजी दिखाई है उसको लेकर सुषमा स्वराज चर्चा में हैं। दरअसल सुषमा स्वराज को महिला ने ट्वीट करके मासूम बेटे का पासपोर्ट बनवाने की गुहार लगाई थी, जिसे सुषमा स्वराज ने महज दो दिन के भीतर मुहैया करा दिया।

passport

ट्वीट कर लगाई थी गुहार

दरअसल जर्मनी में रहने वाली महिला ने विदेश मंत्री से गुहार लगाई थी कि उनके बेटे का पासपोर्ट नहीं है, जिसकी वजह से वह भारत नहीं जा पा रही है। जिसके बाद विदेश मंत्री ने महिला के ट्वीट पर जवाब देते हुए पासपोर्ट विभाग की अधिकारी अभिलाषा को ट्वीट करके कहा कि वह इस ट्वीट को देखें। इसमे उन्होंने लिखा कि यह काफी सहानुभूतिपूर्ण मामला लगता है, कृपया इनकी मदद करें। सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद महिला ने ट्वीट करके लिखा कि उसे उनके बच्चे का पासपोर्ट मिल लगा है।

9 माह का मासूम

महिला ने ट्वीट करके लिखा था कि हमे कम से कम इस बात की जानकारी मिलनी चाहिए कि आखिर कैसे जर्मनी का वैंकूवर दूतावास काम करता है, उन्हें हमसे किस चीज की जरूरत है। हम 9 महीने के बच्चे के साथ जा सकते हैं। उनकी वेबसाइट काम नहीं कर रही है और इन लोगों के पास कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर भी नहीं है। यह नंबर हमेशा बंद जाता है। महिला ने पूछा कि क्या हमे कोई इस बात की जानकारी दे सकता है कि क्या हम खराब पासपोर्ट के साथ यात्रा कर सकते हैं। मैं कैलगरी से वैंकूवर जाना चाहती हूं, लेकिन बच्चे के साथ 12 घंटे की सड़क से यात्रा करना आसान नहीं है, मेरे पास कैलिफोर्निया की आईडी भी है।

2 दिन के भीतर मिला पासपोर्ट

सुषमा स्वराज के ट्वीट के बाद महिला ने विदेश मंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि धन्यवाद कि मुझे मेल के जरिए मदद पहुंचाई गई। अब ये लोग तत्काल पासपोर्ट देने के लिए तैयार हैं, अब हमे वहां मंगलवार को जाना है, मैं आपको जल्द ही इस बारे में सूचित करुंगी। जिसके बाद महिला को महज दो दिन के भीतर पासपोर्ट मिल गया। महिला ने कहा कि सुषमा स्वराज के जल्द जवाब की वजह से पासपोर्ट मिल गया है, मैं काफी खुश हूं।

Comments
English summary
Women gets her baby passport within two days after lady tweeted to Sushma Swaraj. Lady says I am happy with the quick response of foreign minister.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X