क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लता के गाने गाकर रातों रात सोशल मीडिया स्टार बनीं रानू को मिला फिल्म में गाने का मौका, सच हुआ सपना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में पश्चिम बंगाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें रानू नाम की एक महिला गाना गा रही थी। उसकी आवाज मानो लता मंगेशकर जैसी कलाकार की आवाज से मेल खाती हो। वेशभूषा से महिला काफी गरीब दिखाई पड़ रही थी। लेकिन हाल ही में महिला का एक अन्य तस्वीर सामने आई जिसमें उसका पूरा मेकओवर कर दिया गया। नई तस्वीर में उसने प्यारा हेयर स्टाइल और गुलाबी रंग की सिल्क की साड़ी पहनी हुई थी। महिला की जिंदगी में बदलाव इतने पर नहीं थमा। अब महिला का जो वीडियो सामने आया है वह और भी जबरदस्त है।

हिमेश रेशमिया के साथ रिकॉर्ड किया गाना

हिमेश रेशमिया के साथ रिकॉर्ड किया गाना

हिमेश ने रानू मंडल को अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में गाना गाने के ऑफर दिया है। रानू के रिकॉर्डिंग सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उनके साथ हिमेश रेशमिया दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही लोग इसे शेयर कर कहने लगे कि सोशल मीडिया का ताकत ने महिला को कहां तक पहुंचा दिया। रानू वीडियो में जो गाना गा रही हैं उसका टाइटिल 'तेरी मेरी कहानी' है।

ऐसे वायरल हुआ था रानू का वीडियो

कुछ समय पहले बेसहारा और गरीबी का जीवन गुजारने वाली रानू को अब रानाघाट की लता मंगेशकर कहा जाने लगा है। बता दें कि सबसे पहले 26 वर्षीय इंजीनियर अतिंद्र चक्रवर्ती ने मोबाइल से शूट किया। अतिंद्र के मुताबिक उन्होंने अचानक ही ऐसा किया। अतिंद्र ने दोस्तों के साथ घंटों तक महिला के गाने सुने। ये सब एक रेलवे प्लेटफॉर्म पर चल रहा था। वे लोग रानू के लिए खाना पानी लाए और उसकी आवाज को रिकॉर्ड कर लिया। अतिंद्र ने बताया कि हम हैरान थे कि महिला ने इतना सुरीला गाया।

रानू को सम्मानित करेगी पश्चिम बंगाल सरकार

19 साल की उम्र में रानू की शादी पड़ोस में रहने वाले बबलू मोंडल से हुई। दोनों गुजारे के लिए काम की तलाश में मुंबई गए। लेकिन अवसाद की शिकार होने की वजह से रानू एक दशक बाद रानाघाट लौट आईं। तभी से रानू का जीवन गरीबी में गुजर रहा था। बाद में उनके पति की मौत हो गई। रानू का वायरल वीडियो पर स्थानीय ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर की नजर पड़ी तो उन्हें सहायता देने का वादा किया। बता दें कि रानू 14 अगस्त को रानू को पश्चिम बंगाल सरकार के 'कन्याश्री दिवस' आयोजनों के तहत सम्मानित करने की भी बात कही गई है।

यह भी पढ़ें- ट्विटर पर साड़ी वाली फोटो क्यों शेयर कर रही हैं ये महिलाएं, जानिए वजह

Comments
English summary
Woman, Whose Rendition of Lata Mangeshkar Classic Went Viral Now got this opportunity
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X