क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुरुष बनकर दो महिलाओं की इज्जत से खेलने वाली स्वीटी की सामने आई एक और सच्चाई

पुरुष का भेष बनाकर दो महिलाओं से शादी करने वाली नैनीताल की स्वीटी सेन तीसरी शादी की तैयारी में थी। स्वीटी को पुरुष भेष बनाकर दो महिलाओं से शादी करने और फिर दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्वीटी से हुई पूछताछ में पुलिस को कई अन्य अहम जानकारी मिली है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Uttar Pradesh: Woman pretends to be man, marries 2 women for dowry | वनइंडिया हिंदी
Crime

बिजनौर। पुरुष का भेष बनाकर दो महिलाओं से शादी करने वाली नैनीताल की स्वीटी सेन तीसरी शादी की तैयारी में थी। स्वीटी को पुरुष भेष बनाकर दो महिलाओं से शादी करने और फिर दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्वीटी से हुई पूछताछ में पुलिस को कई अन्य अहम जानकारी मिली है। स्वीटी ने न केवल पुरुष का भेष बनाकर दो महिलाओं से शादी की बल्कि वो कई अन्य फ्रॉड में भी लिप्त है।

देहरादून में गर्लफ्रेंड, हरिद्वार में थी तीसरी शादी की तैयारी

देहरादून में गर्लफ्रेंड, हरिद्वार में थी तीसरी शादी की तैयारी

बिजनौर के धामपुर की रहने वाली स्वीटी ने पुरुष कृष्णा सेन बनकर कई अपराध किए हैं। उसने दो महिलाओं से शादी की और फिर उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित भी किया। उत्तराखंड पुलिस ने पूछताछ में पाया कि इसके अलावा भी उसने कई तरह के फ्रॉड किए हैं। स्वीटी अपनी तीसरी शादी की भी तैयारी में थी। वो हरिद्वार की एक लड़की से शादी करने वाली थी। इतना ही वहीं, उसका देहरादून की एक स्टूडेंट से अफेयर भी चल रहा था। उसने केटरर और फूल वाले को शादी के पैसे नहीं दिए लेकिन ऐश के लिए उसके पास खूब पैसे थे।

अब मां और बारातियों की तलाश कर रही पुलिस

अब मां और बारातियों की तलाश कर रही पुलिस

इन लड़कियों से मिलने के लिए वो किराये पर एसयूवी गाड़ियां लेकर जाती थी। वो हर जगह चेक से पेमेंट करती थी जो बाद में बाउंस हो जाते थे। पुलिस अब स्वीटी की मां और शादी में शामिल बारातियों की तलाश में है। पुलिस को शक है कि स्वीटी के अपराध में उसकी मां निर्मला सेन का भी हाथ है। मामले की जांच कर रहीं मंजू ज्याला ने बताया कि निर्मला को मालूम था कि कथित कृष्ण एक लड़की है और वो उसके ससुराल भी आया करती थी। पुलिस शादी की एल्बम और वीडियो से बारातियों की तलाश कर रही है।

ऐसे खुली स्वीटी की पोल

ऐसे खुली स्वीटी की पोल

स्वीटी सेन की पोल तब खुली जब उसकी पहली पत्नी ने ठगने और दहेज उत्पीड़न के लिए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। स्वीटी को मंगलवार रात बिजनौर के धामपुर से गिरफ्तार किया गया। सने कहा कि वह पुरुष नहीं महिला है तो शादी कैसे कर सकता है। पुलिस ने मेडिकल कराया तो कृष्णा के महिला होने की बात सामने आई। उसने पुलिस को बताया कि उसने सेक्स टॉय खरीद रखे थे। कमरे में अंधेरा कर वो सेक्स टॉय से ही पत्नी के साथ संबंध बनाती थी।

महिला ने पुरुष बन दो महिलाओं से रचाई शादी, चार साल से रह रही थी साथ, पुलिस कस्डटी में खुला राजमहिला ने पुरुष बन दो महिलाओं से रचाई शादी, चार साल से रह रही थी साथ, पुलिस कस्डटी में खुला राज

Comments
English summary
Woman Who Posed As Man And Married Two Women Was Planning Third Marriage, Had A Girlfriend Also.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X