क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई में गैंग चलाती थी ये महिला, इंटरव्‍यू लेकर लड़कों को किराए पर रखती थी

Google Oneindia News

Recommended Video

Mumbai: ये महिला अपराधियों का इंटरव्यू लेकर अपने गैंग में शामिल करती हैं | वनइंडिया हिंदी

मुंबई। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर एक चैन स्‍नैचिंग गैंग का खुलासा किया है। जो खास बात है वो ये है कि इस गैंग की लीडर एक महिला है। उसका नाम रेशमा इफ्तिकार शेख (40) है और वो यूपी की रहने वाली है। हालांकि वो अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्‍द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनका नाम शहजाद इमाम, मोहम्‍मद आरिफ हैदरी उर्फ विकी और अली अब्‍बास नकवी उर्फ हसन है। पुलिस को उनके कब्‍जे से 50 तोला सोना और बाइक बरामद हुई है। आइए पूरे मामले को विस्‍तार से बताते हैं।

बाकायदा इंटरव्‍यू कर लड़कों को काम पर रखती थी रेशमा

बाकायदा इंटरव्‍यू कर लड़कों को काम पर रखती थी रेशमा

पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक रेशमा यूपी से लड़के बुलाती थी और उन्‍हें किराए पर रखती थी। बाकायदा वो उन्‍हें सैलरी देती थी। लेकिन इन सबके लिए लड़कों को रेशमा के बनाए नियम-कानून पर खरा उतरना होता था। रेशमा उन्‍हें पल्‍सर बाइक और पेट्रोल के पैसे भी देती थी। पुलिस ने बताया कि रेशमा के पति बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। विकी और हसन 2015 से रेशमा के लिए काम कर रहे थे लेकिन पुलिस इन्हें पकड़ने में कामयाब नहीं हो पा रही थी।

हर महीने करीब 25000 कमा लेते थे स्‍नैचर

हर महीने करीब 25000 कमा लेते थे स्‍नैचर

ठाणे पुलिस की ग्रामीण अपराध शाखा ने सभी रेकॉर्ड को स्कैन कर रेशमा के घर का पता मालूम किया जिसके बाद पुलिस ने वहां जाकर अपराधियों को गिरफ्त में लिया। ठाणे क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पेक्टर वेंकट पाटिल ने बताया कि रेशमा 2015 से यह गैंग चला रही थी। हमने उसके खिलाफ 19 केस दर्ज किये हैं। उसने दो लोगों को अपने काम के लिए रखा था। दोनों सामान लूटकर जूलरी शॉप में बेच देते थे। इस तरह ये एक महीने में करीब 25000 रुपये कमा लेते थे।

क्राइम कर गाजियाबाद रवाना जाते थे स्‍नैचर्स

क्राइम कर गाजियाबाद रवाना जाते थे स्‍नैचर्स

पुलिस ने बताया कि दोनों अपराध करने के बाद अपने गृह जनपद गाजियाबाद रवाना हो जाते थे। पुलिस ने बताया कि विकी और हसन हर महीने चोरी के लिए मुंबई आते थे और रेशमा से घर से गाड़ी लेकर अपराध को अंजाम देते थे। चेन को बेचकर मिलने वाला पैसा रेशमा के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता था।

Read Also- एक्‍ट्रेस का खुलासा: एक बड़े आदमी ने मैसेज किया- साथ सोना चाहता हूं, तुम होटल में ऐसे ड्रेस पहनकर आनाRead Also- एक्‍ट्रेस का खुलासा: एक बड़े आदमी ने मैसेज किया- साथ सोना चाहता हूं, तुम होटल में ऐसे ड्रेस पहनकर आना

Comments
English summary
A chain snatching gang, which was being led by a woman from Malad, has been busted by the Thane police with the arrests of three people last week.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X