क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड में बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने महिला को पीटा, पुलिस ने बचाई जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। झारखंड के गिरडीह में एक बैंक के बाहर बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने एक महिला को बुरी तरह पीटा। महिला को पुलिस द्वारा बचाया गया। पुलिस का कहना है कि- ये दरअसल एक गलतफहमी के चलते हुआ। एक महिला ने पीड़ित महिला को अपने दो साल के बच्चे के साथ खेलते देखा और उसे बच्चा चोर समझकर हल्ला कर दिया। बता दें कि इन दिनों बच्चा चोर समझकर भीड़ द्वारा मारपीट के कई मामले सामने आते रहे हैं।

woman was thrashed by mob over suspicion of her being a child lifter in jharkhand

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के आगरा में अफवाहों का बाजार गर्म है। यहां बच्चा चोर की अफवाह अब पुलिस के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। ताजा मामला 9 अगस्त का है, यहां फतेहाबाद में दिमागी रूप से कमजोर एक युवक को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं, वीडियो में आप देख सकते है कि युवक हाथ जोड़ जान अपनी जान बख्शने की भीख मांग रहा है, लेकिन लोगों को उस पर रहम नहीं आया।

घटना से दो दिन पहले इसी युवक को फतेहाबाद के अवंतीबाई चौराहे पर लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया था। दो दिनों तक पूछताछ में कुछ नहीं बता पाने पर 9 अगस्त को पुलिस ने उसे शंकरपुर घाट के आगे छोड़ दिया था, जहां से वह पैदल गांव की ओर आ गया था। गांव मुरावल के पास ग्रामीणों ने एक बार फिर से उसे बच्चा चोर समझकर बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक को लहूलुहान हालत में पीआरवी कर्मी थाने ले गए। जहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में एसपी पूर्वी-पश्चिम प्रमोद कुमार ने बताया कि बच्चा चोर समझकर दिमागी रूप से कमजोर युवक को पीटने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं फरार चल रहे 7 लोगों की गिरफ्तारी के लगातार दबिशें दी जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बिहार: गया में बच्चा चोर के शक में भीड़ ने तीन लोगों को पीटा, एक ही हालत गंभीर

Comments
English summary
woman was thrashed by mob over suspicion of her being a child lifter in jharkhand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X