क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

काउंटर पर छूटे महिला के मोबाइल के साथ रेलवे क्लर्क ने की वो हरकत, पिटाई के बाद हुआ सस्पेंड

काउंटर पर छूटे महिला के मोबाइल के साथ रेलवे क्लर्क ने की वो हरकत, पिटाई के बाद हुआ सस्पेंड

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक तरह जहां कुछ लोग अपनी ईमारदारी से बाकी लोगों के लिए मिसाल कायम करते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी हरकतें कभी-कभी शर्मसार कर देती हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक रेलवे क्लर्क ने ट्रेन टिकट बुक कराने आई एक महिला के साथ शर्मसार करने वाली हरकत की। रेलवे क्लर्क की हरकत पर महिला को गुस्सा आ गया और उसने बुकिंग काउंटर के अंदर घुसकर ही क्लर्क की पिटाई करनी शुरू कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में रेलवे क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया है।

बुकिंग काउंटर पर मोबाइल भूली महिला

बुकिंग काउंटर पर मोबाइल भूली महिला

ये मामला 20 जून का है। एक महिला मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर टिकट बुक कराने पहुंची और गलती से अपना मोबाइल फोन वहीं काउंटर पर भूल आई। इसके बाद जब महिला को एहसास हुआ कि उसके पास उसका मोबाइल नहीं है, तो वो उसकी तलाश में वापस उसी काउंटर पर पहुंची। महिला ने इधर-उधर तलाशने के बाद रेलवे क्लर्क से अपने मोबाइल के बारे में पूछा तो उसने साफ मना करते हुए कहा कि उसे यहां कोई मोबाइल फोन नहीं मिला। महिला को क्लर्क की बात पर कुछ संदेह हुआ और वो अपनी सहेली के साथ बुकिंग काउंटर रूम के अंदर घुस गई। महिला ने इधर-उधर तलाशा तो उसे उसके फोन का कवर क्लर्क की सीट की नीचे रखा हुआ मिला।

ये भी पढ़ें- शादी में दूल्हे और ससुर की हरकत से गुस्साई दुल्हन, 3.5 लाख रुपए लेकर तोड़ दिया रिश्ताये भी पढ़ें- शादी में दूल्हे और ससुर की हरकत से गुस्साई दुल्हन, 3.5 लाख रुपए लेकर तोड़ दिया रिश्ता

क्लर्क को किया गया सस्पेंड

क्लर्क को किया गया सस्पेंड

इसके बाद महिला का शक यकीन में बदल गया और उसने क्लर्क की तलाशी लेनी शुरू कर दी। तलाशी लेने पर महिला को उसका फोन क्लर्क की जेब में ही मिल गया। महिला उस समय तो वहां से चली गई, लेकिन कुछ देर बाद कुछ और महिलाओं के साथ वहां पहुंची। महिला ने वहां पहुंचकर क्लर्क की पिटाई करनी शुरू कर दी। उन्हीं में एक महिला ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि महिला ने क्लर्क के खिलाफ मोबाइल चुराने को लेकर कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन बताया जा रहा है कि डिप्टी स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्यिक) और बुकिंग प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर क्लर्क को सस्पेंड कर दिया गया है। (वीडियो साभार: न्यूज डायरी)

कश्मीर के ड्राइवर ने पेश की मिसाल

आपको बता दें कि इस घटना के बिल्कुल उलट मंगलवार को एक ऐसा भी मामला सामने आया था, जहां एक टैक्सी ड्राइवर ने एक पर्यटक के गलती से छूटे हुए 10 लाख रुपए उसे लौटा दिए। दरअसल भोपाल से एक परिवार कश्मीर घूमने गया हुआ था। इस दौरान जिस टैक्सी से यह परिवार सफर कर रहा था, उसमें गलती से अपना सामान भूल गया। टैक्सी ड्राइवर ने जब देखा कि उसकी गाड़ी में 10 लाख रुपए और तीन लेटेस्ट मोबाइल के साथ एक बैग छूट गया है तो उसने ये सारा सामान उसके असली मालिक तक पहुंचाने की ठानी।

तारिक ने लौटाया पूरा सामान

तारिक ने लौटाया पूरा सामान

इसके बाद तारिक ने उन फोन पर कॉल आने का इंतजार किया। वहीं जब सामान के मालिका को ये एहसास हुआ कि उसका बैग कहीं खो गया है तो उसने तीनों में से एक मोबाइल नंबर पर कॉल किया। तारिक ने कॉल रिसीव किया और फिर मालिक को कैश और सारा सामान लौटा दिया। तारिक की नेकदिली पर खुश मालिक ने इसके एवज में इनाम देना चाहा तो तारिक से कुछ भी लेने से मना कर दिया। तारिक की इस नेकदिली की तारीफ हर कोई कर रहा है।

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: बहू ने हैक किया सास का फोन और कर डाली ये बड़ी मांगये भी पढ़ें- गाजियाबाद: बहू ने हैक किया सास का फोन और कर डाली ये बड़ी मांग

Comments
English summary
Woman Thrashes Railway Clerk, Who Tried To Steal Her Phone.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X