क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला ने बॉस को टायर पंचर होने की फेक तस्वीर भेजी, ट्विटर पर लोगों ने पकड़ा झूठ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमूमन ऐसा होता है कि लोग ऑफिस ना जाने के लिए बहाने बनाते हैं और कई बार अपने बॉस से झूठ तक कह देते हैं। कई बार लोग कहते हैं कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है तो कभी अचानक दुर्घटना होने की बात कहते हैं। आखिर में मकसद होता है ऑफिस से छुट्टी मिल जाना। लेकिन हर बार झूठ पकड़ा ना जाए ये तो संभव नहीं है। ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ भी हुआ है।

'टायर किसी कील के कारण पंचर'

'टायर किसी कील के कारण पंचर'

दरअसल एक महिला ने ऐसा ही बहाना बनाया कि उसकी गाड़ी का टायर किसी कील के कारण पंचर हो गया है। ताकि बॉस को उसकी बात पर विश्वास हो जाए, उसने टायर पर गढ़ी हुई कील की तस्वीर तक उन्हें भेज दी। इस महिला के साथ काम करने वाली एक अन्य महिला ने टायर पर गढ़ी कील की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मेरी सहकर्मी ने टायर पंचर होने की ये तस्वीर बॉस को भेजी है। मैं चाहती हूं कि जो लोग ये कर रहे हैं वो ना करें और जरा जूम करके ये कील देखें।'

लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं

इस पोस्ट पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ये फेक तस्वीर है। कई अन्य लोगों ने यही तस्वीर गूगल पर सर्च की और महिला के झूठ को आसानी से पकड़ लिया। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उस महिला को थोड़ी बेहतर तस्वीर अपने बॉस को भेजनी चाहिए थी। इस पोस्ट को अब तक ट्विटर पर 247 हजार लाइक मिल चुके हैं और इसपर 3.6 हजार लोगों ने कमेंट किया है।

एक शख्स ने डूबती गाड़ी की तस्वीर शेयर की

ट्विटर यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में ऐसी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें टायर पंचर होने की बात कही गई है। कई जगह तो ये भी लिखा है कि फ्लैट टायर को कैसे पंचर वाला टायर दिखाएं। महिला के बहाने पर एक यूजर ने चुटकी लेते हुए पानी में डूबती गाड़ी की तस्वीर शेयर की है। जिसमें लिखा है, 'बॉस मेरी गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है लगता है डूब गई है।' तो एक अन्य यूजर ने टायर में लगी कील की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ये असली तस्वीर है।

सलमान की फटकार के बाद शहनाज के पिता का आया बयान, सिद्धार्थ शुक्ला और चैनल पर लगाया आरोपसलमान की फटकार के बाद शहनाज के पिता का आया बयान, सिद्धार्थ शुक्ला और चैनल पर लगाया आरोप

Comments
English summary
woman sends fake picture of puncture tyre to boss troll on internet for lie.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X