क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी: लड़की ने देखी लड़के की HIV रिपोर्ट, तब जाकर हुआ शादी का फैसला

Google Oneindia News

उन्नाव। उन्नाव जिला एक बार फिर से एड्स के कारण चर्चा में है। दरअसल इस बार वजह कुछ और है, जिले के बांगरमऊ में रहने वाले एक लड़के से लड़की के घरवालों ने कुंडली की जगह एचआईवी रिपोर्ट मांगी। आपको बता दें कि बांगरमऊ का प्रेमगंज कस्बा उस समय चर्चा में आया था जब यहां पर बड़ी संख्या में HIV पॉजिटिव लोगों की संख्या का खुलासा हुआ था। इसके बाद से लोग अगर रिश्ता जोड़ने आते है तो लड़के का एचआईवी टेस्ट करवाने की मांग करते हैं। बांगरमऊ में हाल ही 58 लोगों में एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

 लड़की के घर वालों ने लड़के से एचआईवी टेस्ट करवाने की बात कही

लड़की के घर वालों ने लड़के से एचआईवी टेस्ट करवाने की बात कही

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक लोकल कॉर्पोरेटर सुनील कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों को इस बात पर आपत्ति नहीं है और ज्यादातर लोग टेस्ट करा रहे हैं ताकि भविष्य के लिए तैयार रह सकें। बांगरमऊ का रहने वाले एक प्राइवेट कर्मचारी राजेश(बदला हुआ नाम) की शादी तिर्वा कन्नौज जिले में तय हुई थी। पिछले सोमवार को वह अपनी मंगेतर के घर गया था। जहां पर लड़की के घर वालों ने लड़के से एचआईवी टेस्ट करवाने की बात कही थी।

 लड़के का टेस्ट एचआईवी निगेटिव निकला

लड़के का टेस्ट एचआईवी निगेटिव निकला

इसके बाद लड़के घर वालों ने उसका एचआईवी टेस्ट करवाया। हालांकि लड़के का टेस्ट एचआईवी निगेटिव निकला। इसके बाद लड़की के घर वालों ने शादी के लिए मंजूरी दे दी। राजेश की शादी अब 4 मार्च को होने वाली है। इस पूरी प्रक्रिया में राजेश ने मध्यस्थ की भूमिला निभाई। एड्स सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉक्टर आईएस गिलाडा का इस मामले में कहना है कि कई बार ऐसी शर्तें रखने पर शादियां टूट जाती हैं लेकिन इस मामले में लड़की और लड़केवालों की तारीफ करनी चाहिए।

शादी के पहले लोग करा रहे हैं एचआईवी टेस्ट

शादी के पहले लोग करा रहे हैं एचआईवी टेस्ट

प्रेमगंज के सभासद सुनील बताते हैं कि उनके मोहल्ले में दो दिन के अंदर तीन रिश्ते तय हुए हैं। ये शादियां जून में होंगी। एक शादी 19 फरवरी को हो चुकी है। जब एचआईवी के मामले सामने आए तो रिश्तेदार डर गए, उन्हें समझाया गया तो मान गए हैं। वहीं एक लड़की की शादी सफीपुर में तय हुई है। पहले से तय एक मामले में रिश्तेदारों ने पहले जांच कराने की शर्त रखी। जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई।

Comments
English summary
woman’s family had asked the man to get a ‘No HIV’ certificate in Bangarmau town of Unnao
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X