क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खेत में बने पुराने कुंए के अंदर सेल्फी ले रहे थे युवक-युवती कि तभी अचानक...

युवक और युवती खेत में बने एक पुराने कुंए के अंदर जाकर सीढ़ियों पर सेल्फी ले रहे थे कि तभी अचानक...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सेल्फी लेने का क्रेज इन दिनों लोगों के दिलो-दिमाग पर इस कदर हावी है कि वो अपनी जान तक जोखिम में डालने से भी नहीं चूकते। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब सेल्फी लेने के चक्कर में कुछ लोगों को लेने के देने पड़ गए। अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। अपने मंगेतर के साथ खेतों में घूमने गई एक युवती सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठी। दरअसल युवती अपने मंगेतर के साथ खेत में बने कुंए की सीढ़ियों पर चढ़कर सेल्फी ले रही थी कि तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो कुंए में गिर गई।

हाल ही में हुई थी दोनों की सगाई

हाल ही में हुई थी दोनों की सगाई

मामला चेन्नई के पट्टाबिरम इलाके का है। पट्टाबिरम के गांधी नगर की रहने वाली 24 वर्षीय टी मर्सी स्टेफी की हाल ही में डी अप्पू नामक युवक से सगाई हुई थी। डी अप्पू पट्टाबिरम के ही नवजीवन नगर में रहते हैं और एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। जनवरी 2020 में दोनों की शादी होने वाली थी। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को दोनों बाइक पर घूमने के लिए घर से निकले और इसके बाद पास ही के खेतों में टहलने लगे। इसी दौरान मर्सी ने अप्पू से खेत में बने एक कुंए पर फोटो लेने के लिए कहा और दोनों उस कुंए पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें- अजगर से लिपटी मिली महिला की लाश, घर के अंदर बैठे थे 140 सांपये भी पढ़ें- अजगर से लिपटी मिली महिला की लाश, घर के अंदर बैठे थे 140 सांप

बैलेंस बिगड़ने की वजह से कुंए में गिरी युवती

बैलेंस बिगड़ने की वजह से कुंए में गिरी युवती

पुलिस ने बताया कि खेत में बना ये कुंआ काफी पुराना है और इसमें अंदर जाने के लिए सीढ़िया बनी हुईं है। कुंए के आस-पास तस्वीरें खींचने के बाद दोनों सीढ़ियों से कुंए के अंदर गए और वहीं बैठकर सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने के दौरान मर्सी सीढ़ियों पर बैठी हुई थी और अचानक बैलेंस बिगड़ने की वजह से वो कुंए में गिर गई। कुंए में गिरने से पहले उसका सिर कुंए की दीवार से भी टकराया। मर्सी को संभालने की कोशिश में अप्पू भी कुंए में गिर गया। दोनों का शोर सुनकर पास के ही खेतों में काम कर रहा एक किसान वहां पहुंचा और कुंए में छलांग लगाकर अप्पू को डूबने से बचा लिया। हालांकि किसान मर्सी को नहीं बचा पाया।

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने दर्ज किया केस

इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर मर्सी के शव को कुंए से निकाला। पुलिस से मामला दर्ज करते हुए मर्सी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। अप्पू को भी नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस का व्हाट्सएप अकाउंट हैक, कई अभिनेत्रियों के पास पहुंचे बेहद गंदे वीडियो कॉलये भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस का व्हाट्सएप अकाउंट हैक, कई अभिनेत्रियों के पास पहुंचे बेहद गंदे वीडियो कॉल

Comments
English summary
Woman Lost Balance And Fell Into Well While Taking Selfie.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X