क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कस्टमर की मदद से भाई ने अपनी बहन को जीबी रोड के कोठे से कराया मुक्त

धोखे से युवती को कोठे पर बेचा, जो ग्राहक बनकर आया, उसी ने बचाया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की एक युवती को बेहतर नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली के जीबी रोड स्थित कोठे पर बेच दिया गया। जहां कथित तौर पर हर रोज 15-20 लोग उसके साथ ज्यादती करते थे। अपने राज्य के एक ग्राहक को उसने आपबीती बताई तो उसने युवती के परिवार को सूचना दी। जिसके बाद युवती के भाई ने दिल्ली महिला आयोग में संपर्क किया और पुलिस की मदद से बहन को आजाद कराया। गुरुवार को 27 साल की युवती को आयोग और पुलिस की टीम ने जीबी रोड कोठे से मुक्त कराया।

नौकरी की बात कह लाया दिल्ली

नौकरी की बात कह लाया दिल्ली

युवती ने बताया कि वह कोलकाता की प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रही थी। यहां उसकी मुलाकात एक महिला से हुई तो उसने बेहतर नौकरी दिलवाने की बात की। महिला ने उसे एक शख्स से मिलवाया। ये शख्स दिल्ली में बेहतर नौकरी दिलवाने की बात कह उसे अपने साथ ले आया और जीबी रोड पर एक कोठे में बेच दिया| महिला का कहना है कि यहां वो बुरी तरह फंस गई। रोजाना 15 से 20 आदमी उसके साथ ज्यादती करते थे।

पास आए ग्राहक ने दी भाई को जानकरी

पास आए ग्राहक ने दी भाई को जानकरी

युवती ने बताया कि एक दिन 'कस्टमर' उसके पास पहुंचा, जो बंगाली बोलता था। इस पर युवती ने खुद के भी बंगाली होने की बात कहते हुए उससे अपनी आपबीती सुनाई और मदद मांगी। इसी शख्स ने युवती के भाई को फोन कर उसकी बहन के कोठे पर होने की बात बताई। युवती का भाई दिल्ली पहुंचा और महिला आयोग में मामले की शिकायत की। जिसके बाद आयोग और पुलिस की टीम ने लड़की को छुड़वाया।

शॉर्ट्स-टी-शर्ट में युवती गई शॉपिंग करने, साड़ी पहनी महिला ने मारा तमाचा और बोली- तुम्हारा तो रेप होना चाहिए

ढाई लाख में बेचा था युवती को

ढाई लाख में बेचा था युवती को

सेंटर डिस्ट्रीक्ट डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा ने बताया कि वेस्ट बंगाल की 27 साल की लड़की को दिल्ली लाकर उसे करीब ढाई लाख रुपए में कोठे पर बेचा गया था। पुलिस ने कोठे से पीड़ित लड़की का रेस्क्यू कराया है। दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालिवाल ने बताया कि जीबी रोड पर बेची गई यह लड़की ग्रेजुएट लड़की है, वो एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रही थी। उसे ज्यादा सैलरी पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाकर बेच दिया गया।

आर्टिकल 370 पर 'जिगरी' चीन से मदद मांगने पहुंचे पाकिस्‍तान के मंत्री को सुनाई गई खरी-खरी, बीजिंग ने खुद को किया किनारेआर्टिकल 370 पर 'जिगरी' चीन से मदद मांगने पहुंचे पाकिस्‍तान के मंत्री को सुनाई गई खरी-खरी, बीजिंग ने खुद को किया किनारे

Comments
English summary
woman from Delhi GB Road brothel client helps cops rescue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X