Viral Video में अनन्या पांडे के पास बार-बार आती दिखी महिला, एक्ट्रेस की टीम ने रोका फिर भी हाथ में थमाई ये चीज
नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के प्रति लोगों की दीवानगी कहीं ना कहीं देखने को मिल ही जाती है। अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के साथ महज एक तस्वीर लेने के लिए भी फैन मशक्कत करते देखे जाते हैं। जिसके वीडियो अक्सर हम सोशल मीडिया पर भी देखते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार अनन्या पांडे के साथ भी देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला को बार-बार बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के पास आते देखा जा सकता है। जबकि वहां मौजूद एक अन्य महिला उसे अनन्या से दूर जाने को कहती है।

महिला फैन से दूर जाने को कहती है अनन्या की टीम
जानकारी के मुताबिक अनन्या धर्मा प्रोडक्शन के दफ्तर से बाहर निकल रही थीं, तब उनकी फैन उनके पास आई। इस दौरान यहां कई फोटोग्राफर भी मौजूद थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अनन्या अपनी फैन के साथ तस्वीर लेने के लिए पोज देने लगती हैं। तभी एक अन्य महिला आ जाती है और फैन को अनन्या से दूर जाने को कहती है। ये महिला अनन्या की टीम का हिस्सा है। जबकि फोटो खिंचवाने वाली महिला फैन पहले ही अनन्या से थोड़ी दूरी पर खड़ी होती है।

अनन्या को कार्ड देकर क्या बोली महिला?
इसके बाद देखा जा सकता है कि सब महिला फैन को अनन्या से दूर जाने को कहते हैं, जबकि वह अनन्या को हाथ में एक कार्ड देने की कोशिश करती है। महिला फैन को अनन्या से ये कहते सुना जा सकता है, 'ये मेरा शोरूम है, कृपया जरूर आना।' आपको बता दें अनन्या हाल ही में डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग करके गोवा से मुंबई लौटी हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी भी दिखाई देंगे। फिल्म को करण जौहर प्रड्यूस कर रहे हैं। हाल ही में अनन्या के 22वें जन्मदिन पर दीपिका ने उनके लिए एक खास पोस्ट भी शेयर की थी।

दीपिका को लेकर अनन्या ने क्या कहा?
दीपिका पादुकोण के साथ काम करने को लेकर अनन्या पांडे ने मुंबई मिरर से एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'उनके साथ काम करके आपको ये महसूस ही वहीं होगा कि कोई आपके ऊपर हावी है। उनके साथ एक दोस्त जैसा महसूस होता है। दीपिका जितनी खूबसूरत बाहर से हैं, उससे भी ज्यादा खूबसूरत वह अंदर से हैं।'
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on