क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बच्चे को जन्म देते हुए महिला की मौत, प्रसव से बीच आई दिक्कत तो छोड़कर भाग गई दाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए अस्पताल का खर्चा बचाने के इरादे से दाई को बुलाना एक शख्स को भारी पड़ गया। उसकी इस बेवकूफी के चलते उसकी पत्नी की जान चली गई। दाई प्रसव के दौरान काम को बीच में ही छोड़कर भाग गई जिससे धनराज की पत्नी रीना बेटे को जन्म देते ही मर गई। गुरुवार को पुलिस ने चांदनी नाम का आरोपी दाई को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दिल्ली के धीरपुर कॉलोनी की है।

आधे पैसों में प्रसव कराने को तैयार हो गई थी चांदनी

आधे पैसों में प्रसव कराने को तैयार हो गई थी चांदनी

चांदनी ने धनराज से कहा था कि वह अस्पताल के चक्कर में न पड़े क्योंकि वो आधे पैसों में उसकी पत्नी का प्रसव करा देगी। धनराज ने बताया कि हम फरवरी में ही डिलीवरी की उम्मीद कर रहे थे लेकिन सरकारी डॉक्टर तारीख आगे बढ़ा रहे थे। ऐसे में थोड़ा हिचकिचाने और बाकी दाइयों के दबाव के बाद हमने चांदनी की बात मान ली लेकिन इसका नतीजा बुरा हुआ।

प्रसव में दिक्कत आई तो बीच में ही छोड़कर भाग गई चांदनी

प्रसव में दिक्कत आई तो बीच में ही छोड़कर भाग गई चांदनी

चांदनी रीना की डिलीवरी में दिक्कत आने पर परेशान हो गई और उसे बीच में ही छोड़कर भाग निकली। धनराज जब तक रीना को अस्पताल ले जाता तब तक उसने दम तोड़ दिया। हालांकि उसका नवजात बेटा पूरी तरह स्वस्थ है। इससे पहले रीना को दोनों बेटियों को जन्म देते हुए भी दिक्कत आई थी और उसे ऑपरेशन कराना पड़ा था।

परिवार को खिलाफ जाकर रीना से रचाई थी शादी

परिवार को खिलाफ जाकर रीना से रचाई थी शादी

रीना एक विधवा महिला थी और उसकी 6 और 9 साल की दो बेटियां थीं। धनराज ने परिवार के खिलाफ जाकर उससे शादी रचाई थी और धीरपुर कॉलोनी में सबको लेकर शिफ्ट हो गया था। रीना का मौत के बाद धनराज बेटे और दोनों बेटियों की देखभाल कर रहा है।

यह भी पढ़ें- खुद से 4 साल बड़े युवक के जाल में फंसी युवती, प्रेग्नेंट हुई तो धोखा देकर भागा

Comments
English summary
woman died while delivering baby, midwife ran during birth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X