क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एग्जाम देकर घर जा रही युवती पर गिरा AIADMK का अवैध बैनर, हुई दर्दनाक मौत

Google Oneindia News

चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में गुरुवार को एक पानी के टैंकर की चपेट में आने से एक 23 वर्षीय युवती की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक 23 साल की लड़की पर एआईएडीएमके का अवैध रूप से लगा हुआ बैनर नीचे आ गिरा। जिसकी चपेट में आकर युवती सड़क पर गिर गई। पीछे से आ रहे टैंकर ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने घटना की निंदा करते हुए सत्ताधारी पार्टी का गंभीर आरोप लगाए।

woman died after being hit by tanker when a banner erected by AIADMK allegedly fell on her in chennai

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना दक्षिण चेन्नई के पल्लीकरनई में दोपहर करीब ढाई बजे की है जब युवती परीक्षा देकर घर लौट रही थी। तभी सड़क पर लगा AIADMK के एक नेता का बैनर उसके उपर आ गिरा। जिससे उसका बैलेंस बिगड़ गया। उसी समय पीछे से आ रहे पानी के टैंकर ने उसे कुचल दिया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। युवती की पहचान सुबाश्री पु्त्री रवि निवासी क्रोमपेट के तौर पर हुई है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे क्रोमपेट सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वो दम तोड़ चुकी थी। पुलिस के अनुसार, सुबाश्री एक बीटेक ग्रैजुएट थी। वह उच्च अध्ययन के लिए विदेश जाने की योजना बना रही थी। इस घटना की डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने घटना की निंदा की है। सुबाश्री की मौत सरकार, अक्षम पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई है। इन अवैध बैनरों ने एक और जान ले ली। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। सत्ता के भूखे और अराजकतावादी शासन में जानें जाएंगी?

बता दें कि दिंसबर 2017 में एक इंजीनियर की कोयंबटूर में उस वक्त मौत हो गई थी, जब वह अमेरिका से अपनी भावी दुल्हन से मिलकर वापस घर जा रहा था। उसकी बाइक सीएम ई पालानीस्वामी के स्वागत के लिए लगाए गए एक लकड़ी के ढ़ाचे में जा घुसी थी। मद्रास उच्च न्यायालय के सख्त कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद तमिलनाडु में राजनीतिक दलों द्वारा बैनर लगाना जारी है। अदालत ने 2017 में एक आदेश पारित किया था। जिसमें जीवित व्यक्तियों की होर्डिंग्स लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

 GST धोखाधड़ी के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ज्वाइंट ऑपरेशन, 336 स्थानों पर रेड GST धोखाधड़ी के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ज्वाइंट ऑपरेशन, 336 स्थानों पर रेड

Comments
English summary
woman died after being hit by tanker when a banner erected by AIADMK allegedly fell on her in chennai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X