क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंगेतर ने किया विरोध तो सगाई तोड़कर बेटी ने मां को दान की किडनी, लोगों ने की तारीफ

Google Oneindia News

बेंगलुरु: बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट का अनोखा मामला सामने आया है। जहां 25 साल की एक युवती ने मां को अपनी एक किडनी देकर उनकी जान बचाई। लेकिन किडनी देने के फैसले के बाद युवती ने अपनी इंगेजमेंट भी तोड़ दी क्योंकि उसका मंगेतर युवती के फैसले से खिलाफ था। हालांकि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई अविवाहित महिला किसी दूसरे महिला को अंग दान करें। क्योंकि उसकी पूरी उम्र बची रहती है।

Woman Cancels Engagement To Donate Kidney To Her Mother in Bengaluru

बेंगलुरु के एक अस्पताल में होने वाले इस ट्रांसप्लांट को करने वाले डॉक्टरों ने कहा क्योंकि यह अविवाहित की पूरी जिंदगी का सवाल होता है इसलिए वे लोग खुद भी ऐसे राय देने से बचते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार उसके मंगेतर द्वारा इसका विरोध करने के बाद युवती ने अपनी सगाई तोड़ने का फैसला किया। इसके बाद 21 जुलाई को बेंगलुरु के पुराने एयरपोर्ट रोड पर स्थित मणिपाल हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई।

मणिपाल हॉस्पिटल के नेफ्रॉलजिस्ट और ट्रांसप्लांट सइर्जन डॉ शंकरन सुंदर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आमतौर पर अविवाहित लड़कियों को अंग दाताओं के रूप में स्वीकार करने में संकोच करता हूं क्योंकि अंगदान की वजह से उसकी शादी प्रभावित हो सकती है। लेकिन मैं हमेशा सोचता हूं कि अगर लड़की मेरी बेटी होती, तो मैं क्या करता।

डॉक्टर ने कहा कि मैं संकोच करते हुए उसके किडने देने के युवती के फैसले को स्वीकार किया क्योंकि उसने आग्रह किया था। शुक्र है कि सबकुछ ठीक हो गया और अच्छे हैं। मैंने लड़की के पिता से मुलाकात की और उन्हें बताया कि वह भाग्यशाली है कि वो इस बेटी के पिता हैं। हालांकि डॉक्टरों ने स्वीकार किया कि वे इस बात से अनजान थे कि युवती ने बीमार मां को किडनी दान करने के लिए अपनी सगाई तोड़ दी थी।

यह भी पढ़ें- दुल्हन ने परिवार वालों को पिलाई नशीली चाय और फिर भाई के साथ मिलकर होश उड़ाने वाली वारदात को दिया अंजाम

Comments
English summary
Woman Cancels Engagement To Donate Kidney To Her Mother in Bengaluru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X