क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़: कई बड़ी वारदातों में शामिल एक लाख की ईनामी महिला नक्सली समेत 8 ने किया सरेंडर

Google Oneindia News

बस्तर। जगदलपुर में आठ नक्सलियों ने सरेंडर किया है। जिसमें चार पुरुष और चार महिला नक्सली शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाली एक महिला नक्सली जनमिलिशिया की कमांडर है। जगदलपुर संभा मुख्यालय में पुलिस आईजी व एसपी सहित अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी नक्सलियों ने सरेंडर किया है। आरोपी नक्सलियों पर अलग अलग इनाम की राशि भी घोषित थी।

woamn naxalite surrenders including 8 others in bastar

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की पुर्नवासनीति से प्रभावित होकर 8 नक्सलियों ने बस्तर आईजी के सामने आत्मसमर्पण किया है, सरेंडर नक्सलियो मे दरभा एरिया कमेटी के सदस्य और जनमिलिशिया कमांडर सहित 6 मिलिशिया सदस्य शामिल हैं। समर्पण करने वाले सभी नक्सली मारडूम ईलाके मे सक्रिय थे और सभी कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं।

woamn naxalite surrenders including 8 others in bastar

नक्सलियों ने आज जगदलपुर स्थित पुलिस कॉर्डिनेशन सेंटर में बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा के सामने समर्पण किया। इनमे 4 पुरुष और चार महिला नक्सली शामिल हैं। बस्तर आईजी ने समर्पण की जानकारी देते हुए बताया कि सरेंडर करने वाली नक्सली जयमति उर्फ रिंकी कुदूर एरिया की जनमिलिशीय कमांडर थी जिस पर 1 लाख रू. का ईनाम भी पुलिस ने घोषित कर रखा था।

इन नक्सलियों पर हत्या, आईईडी लगाना, फोर्स पर हमले के साथ वाहनो मे आगजनी जैसे मामले दरभा और मारडूम थाने मे दर्ज है। बस्तर आईजी की मानें तो 2015 से अब तक बस्तर जिले में 511 नक्सली समर्पण कर चुके हैं। शासन की नीति के तहत इन्हें तत्काल 10-10 हजार की प्रोत्साहन राशि देने के साथ इन्हे जल्द ही पुर्नवासनीति का लाभ भी दिया जायेगा।

समर्पित नक्सलियों का कहना है कि नक्सली उन्हें तथा गांववालों को प्रताड़ित करने लगे हैं, बड़े नक्सली कमांडरों की प्रताड़ना से तंग आकर एवं शासन की पुनर्वास नीति एवं गांव गांव में चलाये जा रहे सामुदायिक पुलिसिंग से प्रभावित होकर इन्होंने मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। पुलिस के मुताबिक अब तक बस्तर जिले में 511 नक्सली समर्पण कर चुके हैं। सरकार द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्चिंग ऑपरेशन और पुनर्वास नीति से जल्द ही छत्तीसगढ़ में लाल आतंक खत्म होने की संभावना है।

Comments
English summary
woamn naxalite surrenders including 8 others in bastar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X