क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA-NRC पर CM नीतीश के खिलाफ गए प्रशांत किशोर, राहुल-प्रियंका की जमकर की तारीफ

Google Oneindia News

Recommended Video

CAA को लेकर देशभर में छिड़ी है बहस, Protests के बीच Prashant Kishore ने किया ये दावा |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। जेडीयू के नेता प्रशांत किशोर ने कांग्रेस कार्य समिति के बैठक में नागरिकता कानून और एनआरसी के बहिष्कार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसके लिए राहुल और प्रियंका गांधी को विशेष धन्यवाद भी दिया और साथ ही एक बार फिर आश्वासन दिया कि बिहार में एनपीआर लागू नहीं होगा। प्रशांत किशोर ने यह बात ट्विटर पर लिखी है। उनका यह बयान इसलिए मायने रखता है क्योंकि उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध किया है। वहीं संसद में उनकी पार्टी इस मामाले में सरकार के साथ खड़ी थी। पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साफ कह चुके हैं कि पार्टी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ है सीएए के नहीं।

CAA-NRC पर CM नीतीश के खिलाफ गए प्रशांत किशोर, प्रियंका की जमकर की तारीफ

प्रशांत किशोर ने रविवार को ट्वीट कर लिखा कि वे कांग्रेस नेतृत्‍व को सीएए व एनआरसी का विरोध करने के लिए धन्‍यवाद देते हैं। खासकर इसे लेकर विशेष पहल के लिए प्रियंका गांधी को विशेष धन्‍यवाद देते हैं। ट्वीट में उन्‍होंने बिहार के लोगों को आश्‍वासन दिया कि राज्‍य में सीएए व एनआरसी लागू नहीं किए जाएंगे। वहीं ये बयान सिधे तौर पर मोदी सरकार के खिलाफ है। बता दें कि इन दिनों बीजेपी के प्रमुख नेता बिहार में सीएए और एनआरसी के पक्ष में सभाएं कर रहे हैं वहीं इसी के चलते गृहमंत्री अमित शाह बिहार आने वाले हैं।

दरअसल प्रशांत किशोर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं पर अब प्रशांत ने उनपर हमला करते हुए लिखा कि तीन मुख्यमंत्रियों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विराध किया है अब वक्त आ गया है कि बाकि के मुख्यमंत्री इस पर अपना रुख साफ करें। बतां दें कि बीतें दिसंबर 2019 में प्रशांत किशोर के बयान से बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन पर सवाल उठने लगे। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की वरिष्ठ सहयोगी होने के नाते उनकी पार्टी को अगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा था कि मेरे अनुसार लोकसभा चुनाव का फॉर्म्युला विधानसभा चुनाव में दोहराया नहीं जा सकता। बता दें कि दोनों दलों ने साल 2019 लोकसभा चुनाव में समान संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ा था।

Comments
English summary
With Thank You Tweet To Rahul Gandhi, Prashant Kishor Takes On BJP Again.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X