क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवहर सीट पर लालू ने तेजस्वी की पसंद को दिया टिकट, भड़के तेज प्रताप, कहा-अब सर्वनाश होगा

Google Oneindia News

पटना। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है लेकिन इस बीच राजद सुप्रीमो लालू के घर का नाटक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि इस नाटक ने अब उग्र रूप धारण कर लिया है, लालू के बड़े लाल तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के उपेक्षापूर्ण व्यवहार से पहले ही व्यथित थे कि अब उन्हें अपने पिता का भी साथ ना मिलने से काफी निराशा हुई है क्योंकि शिवहर सीट से उनेक चहेते को टिकट नहीं मिला बल्कि उस व्यक्ति को टिकट दे दिया गया, जिसे कि तेजस्वी चाहते थे और यह बात सभी को पता है कि लालू यादव के हां के बिना तेजस्वी अंतिम फैसला नहीं करते हैं, ऐसे में जाहिर है कि तेजस्वी की इच्छा पर ही लालू ने ओके किया है, जिससे यह साबित हो गया है कि तेज प्रताप के साथ अब उनके पिता भी नहीं खड़े हैं।

लालू ने तेजस्वी की पसंद को बनाया प्रत्याशी

लालू ने तेजस्वी की पसंद को बनाया प्रत्याशी

आपको बता दें कि शिवहर सीट से राजद ने फैसल अली को मैदान में उतारा है, जिसके कारण तेज प्रताप अपने भाई तेजस्‍वी से और अपने परिवार से काफी खफा हो गए हैं। तेजप्रताप ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता ट्वीट करके पार्टी और भाई पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें:तेजस्वी से रार, तेज प्रताप ने राजद के खिलाफ जहानाबाद से उतारा अपना निर्दलीय उम्मीदवारयह भी पढ़ें:तेजस्वी से रार, तेज प्रताप ने राजद के खिलाफ जहानाबाद से उतारा अपना निर्दलीय उम्मीदवार

तेज प्रताप शिवहार से अंगेश कुमार सिंह को टिकट देना चाहते थे....

गौरतलब है कि तेज प्रताप शिवहार से अंगेश कुमार सिंह को टिकट देना चाहते थे लेकिन टिकट मिला सैयद फैसल अली को, जो कि पेशे से पत्रकार हैं, गौरतलब है कि गया निवासी और पटना में रहने वाले फैसल अली अरब न्यूज, बीबीसी और राष्ट्रीय सहारा में पत्रकारिता कर चुके हैं। पिछले वर्ष राजनीति में कदम रखने के लिए उन्होंने पत्रकारिता पेशा छोड़ा था।

परिवार में गदर मचाने वाला गदाधारी कौन है?

तेज प्रताप ने ट्विटर पर लिखा कि दुर्योधन वह भी दे ना सका,आशीष समाज की ले न सका,उलटे, हरि को बाँधने चला,जो था असाध्य, साधने चला।जब नाश मनुष्य पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। जिसके बाद तो सोशल मीडिया पर तूफान मच गया कि आखिर तेज प्रताप किसे दुर्योधन बना रहे हैं, लोग सवाल पूछ रहे थे क्या तेज प्रताप का इशारा तेजस्वी यादव की तरफ है । क्योंकि एक वक्त वो भी था जब तेजस्वी को तेज प्रताप अर्जुन कहते थे तो सवाल है परिवार में गदर मचाने वाला गदाधारी कौन है?

'जो भी मेरे और मेरे परिवार के बीच आएगा उसका सर्वनाश निश्चित है'

'जो भी मेरे और मेरे परिवार के बीच आएगा उसका सर्वनाश निश्चित है'

इन सवालों को और हवा मिली तब जब इसके बाद तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि जो भी मेरे और मेरे परिवार के बीच आएगा उसका सर्वनाश निश्चित है। मतलब कौन है जो इस परिवार के बीच में आ रहा है और कौन है जो परिवार में दरार डाल रहा है, फिलहाल एक लड़ाई तेज प्रताप पार्टी और परिवार के अंदर लड़ रहे हैं और एक जंग सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है कि आखिर खुद को कृष्ण कहने वाले तेज प्रताप किस दुर्योधन का सर्वनाश करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: आजम का जयाप्रदा पर हमला, कहा- मैं दानव हूं, बीजेपी ने मेरा वध करने के लिए भेजा है...यह भी पढ़ें: आजम का जयाप्रदा पर हमला, कहा- मैं दानव हूं, बीजेपी ने मेरा वध करने के लिए भेजा है...

Comments
English summary
Last week, Tej Pratap Yadav had threatened to quit the party and start a new political outfit that he had provisionally named "Lalu-Rabri Morcha" after his parents.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X