क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आईपैड और ट्रेडमिल के साथ दिल्‍ली पहुंचे नरेंद्र मोदी

|
Google Oneindia News

Narendra Modi-New Delhi
नई दिल्‍ली। देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आईपैड, उनका ट्रेडमार्क बन चुके शॉर्ट कुर्ते और अपनी डिजायनर घड़ियों के साथ गुरुवार को अहमदाबाद से नई दिल्‍ली पहुंच गए।

गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिलने के बाद मोदी ने लाव लश्‍कर के साथ अब नई दिल्‍ली को अपना बेस कैंप बना लिया है। अब 26 मई को शपथ लेने के बाद 7 रेस कोर्स उनका आधिकारिक निवास होगा।

अभी तक शायद लोगों को नहीं मालूम कि मोदी दुनिया के कुछ चुनिंदा स्‍टाइलिश नेताओं की फौज का हिस्‍सा बन गए हैं। एक अंग्रेजी डेली के हवाले से यह खबर दी गई है।

सबसे पहले चेक करते हैं अपना आईपैड
नरेंद्र मोदी जब अहमदाबाद के अपने निवास स्‍थल से निकले तो उनके पास व्‍यक्तिगत संपत्ति के तौर पर बहुत ज्‍यादा सामान नहीं था। अपने वॉर्डरोब के अलावा वह अपना जो सामान अहमदाबाद से दिल्‍ली लेकर पहुंचे हैं, उसमे उनकी योगा एसेसरीज और एक्‍सरसाइज करने का सामान जिसमें एक ट्रेडमिल भी शामिल है, ले गए हैं।

इसके अलावा कुछ किताबें भी वह अपने साथ दिल्‍ली ले गए हैं। मोदी के एक करीबी व्‍यक्ति ने बताया है कि नरेंद्र मोदी अपने सभी गैजेट्स को भी अपने साथ ले जाना चाहते थे। मोदी अपने आईपैड और लैपटॉप को खुद पैक करके दिल्‍ली ले गए हैं। दिन की शुरुआत में वह आईपैड को सबसे पहले चेक करते हैं।

मोदी का कुक बनाएगा पीएमओ में खमण, ढोकला
नरेंद्र मोदी का खानसामा जिसका नाम बद्री है वह भी मोदी के साथ दिल्‍ली में ही रहेगा। बद्री पिछले कई वर्षों से मोदी के लिए शाकाहारी खाना पकाता आ रहा है। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने विदाई समारोह के दौरान गुजरात विधानसभा में कहा था कि अब पीएमओ में गुजराती भाषा बोली जाएगी और खमण, ढोकला सर्व किया जाएगा। इसके अलावा मोदी के पर्सनल सेक्रेटरी दिनेश ठाकुर और ओपी सिंह भी उनके साथ नए घर में रहेंगे।

अपनी सैलरी को फंड में देते हैं मोदी
नरेंद्र मोदी ने अपने मुख्‍यमंत्री के कार्यकाल के दौरान जो कुछ भी कमाया है वह उसे वहीं छोड़ आए हैं। मोदी के एक बहुत करीबी व्‍यक्ति ने बताया कि उन्‍होंने अपना सारा पैसा अहमदाबाद सेक्रेटिएट के स्‍टाफ में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्‍चों की शिक्षा के लिए दान कर दिया है।

इसके अलावा वह अपने साथ कोई भी गिफ्ट दिल्‍ली लेकर नहीं गए हैं। पिछले कुछ माह के दौरान अलग-अलग राज्‍यों के दौरे पर उन्‍हें जो भी तोहफे मिले हैं, उसे निलाम कर दिया गया है। इन तोहफों से मिली रकम को राज्‍य में लड़कियों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा।

English summary
With his iPad and designer watches Narendra Modi reaches New Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X